पाटन केमिस्र्ट एसोसीएशन ने नव वर्ष मिलन समारोह मनाया

बुधवार को झालरापाटन केमिस्ट एसोसिएशन की तरफ से नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें सहायक औषधि नियंत्रक श्री उमेश जी मुखीजा , औषधि नियंत्रण अधिकारी श्री संदीप जी केले एवं श्री सुरेन्द्र जी पारेता ,नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री यशवंत जी सिंहल ,जिला सचिव श्री अरुण जी शौरी के साथ ही झालावाड़ से पधारे अतिथि श्री महेश बाबू जी जैन ,श्री नन्द सिंह जी राठौड़ ,श्री चंद्रप्रकाश जी सोनी का स्वागत अभिनंदन किया गया , केमिस्टों ने अध्यक्ष महोदय से व्हाट्स ऐप ग्रुप के बारे में चर्चा की जिसमें गैर केमिस्ट पोस्ट आती हैं तो अध्यक्ष महोदय ने कहा कि सिर्फ दो ग्रुप (1 जिला केमिस्ट एसोसिएशन 2 JHALAWAR CHEMIST UNION) एक्टिव रहेंगे बाकी ग्रुप आप चाहें तो छोड़ सकते हैं , अध्यक्ष महोदय ने कहा कि वो केमिस्ट हित के लिए हमेशा तत्पर है लेकिन सभी केमिस्ट को नियमानुसार कार्य (sale purchase, NDPS record , schedule H1 record etc)करने की सलाह दी समारोह में झालरापाटन नगर अध्यक्ष श्री गोविंद जी गुप्ता ,सचिव संजय जी जैन , कोषाध्यक्ष श्री ललित राठौर ,अरशद हुसैन खान,अनिल पाटीदार आदि ने अपनी अपेक्षाएं जिला अध्यक्ष व जिला सचिव से साझा की समारोह में केमिस्ट महेश कोठारी,अनूप जी शौरी,बजरंग राठौर,डॉ विमल जी जांगिड़,डॉ रामेश्वर जी राठौर ,राजकुमार जोगी,विशाल जोगी,पुलक बिस्वास,नफीस अंसारी,डॉ रोहित सोनी,वात्सल्य शर्मा,दुर्गेश ,गोपाल,रामगोपाल गुर्जर,चौथमल राठौर,कृष्ण कुमार गुप्ता,जगदीश जी गुप्ता आदि केमिस्ट साथियों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन अनूप जी शौरी ने किया कार्यक्रम उपरांत सभी ने स्नेह भोज लिया ,मीटिंग में 50 से ज्यादा केमिस्ट्स उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी