देवनारायण जयंती मनाई ,भब्य शोभायात्रा निकाली

झालावाड़ जिले के झालरापाटन में गुरुवार को राजस्थान गुर्जर महासभा के तत्वावधान में गुर्जर समाज द्वारा देवनारायण जयंती पर देवनारायण भगवान का 1113 वां जन्मोत्सव मनाया गया। जिसके तहत विशाल शोभायात्रा का शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई गोमतीनगर देवनारायण मंदिर पर समापन हुआ। शोभायात्रा प्रातः द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण से रवाना हुई इससे पहले कलश बोली लगाई गई तथा गंगा मैय्या की आरती की गई तत्पश्चात महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किए। जिलाध्यक्ष सूरतराम गुर्जर, जिला संयोजक तुफान गुर्जर, प्रदेश संयोजक देवकरण गुर्जर तथा प्रदेश संगठन मंत्री बजरंग गुर्जर द्वारा शोभायात्रा की अगुवाई की गई।          जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया कि शोभायात्रा मे वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा भजनो पर शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा कोटा से आई खुशबू एवं बसन्ती सहित अन्य घोड़ियों का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा में पुरुष एवं महिलाएं अलग अलग डीजे पर नाचते थिरकते चल रहे थे। मार्ग में कई संगठनों एवं समुदायों द्वारा पुष्प वर्षा कर तथा जल पान करा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा का मुख्य मार्गों से होती हुई गोमतीनगर देवनारायण मंदिर परिसर में पहुंच कर समापन किया गया जहां मंच पर समाज के पदाधिकारी द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया।                समारोह में मंच पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ओमप्रकाश भडाणा अध्यक्ष देवनारायण बोर्ड रहे। अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष कालूलाल गुर्जर पुर्व केबिनेट मंत्री एवं मुख्य सचेतक द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटा ग्रामीण से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार गोचर, कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, प्रदेश महामंत्री छीतर लाल कसाना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर, राजस्थान प्रदेश युवा गुर्जर महासभा के अध्यक्ष गौरव कुमार चपलाड़ा रहे। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि समाज का हमेशा सहयोग किया जाएगा। उनके द्वारा सभी समाजों को साथ लेकर चलने की बात कही गई। अध्यक्षता कर रहे कालूलाल गुर्जर द्वारा कहा गया कि शिक्षा के क्षेत्र में समाज के होनहार बच्चों की हर संभव मदद के प्रयास किए जाएंगे। अन्य जनो ने भी समाज को संबोधित किया। मंच पर रामलाल गुर्जर पूर्व चेयरमैन भवानी मंडी, रोशन सिंह गुर्जर पूर्व प्रधान झालरापाटन, भवानी सिंह गुर्जर पूर्व प्रधान, चंद्र मोहन धाभाई, लक्ष्मण नेकाडी संभागीय संयोजक, लक्ष्मण गुर्जर, संभागीय महामंत्री राजाराम गुर्जर, प्रदेश मंत्री गुर्जर महासभा जितेंद्र चोपड़ा सुकेत, ईश्वर सिंह गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष, मुन्ना गुर्जर मंदिर समिति अध्यक्ष, मंगल गुर्जर पार्षद, शोभाराम गुर्जर प्रॉपर्टी डीलर झालरापाटन आदि मंचासीन रहे। मंच संचालन छीतरलाल कसाना द्वारा किया गया। अंत में सभी का आभार प्रकट कर स्नेह भोज का आयोजन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी