राजेश पायलट की जयंती मनाई गई-

राजेश पायलट की जयंती मनाई गई-
राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ के तत्वावधान में गुर्जर समाज द्वारा सोमवार को जिलाध्यक्ष सूरतराम गुर्जर के नेतृत्व में गुर्जर समाज के अग्रणी तथा सर्व समाज हितेषी किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की जयंती मनाई गई।             जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर ने बताया कि हर वर्ष पायलट की जयंती पर उन्हें याद किया जाता है तथा गुर्जर समाज द्वारा सर्व समाज के साथ मिलकर जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष भी झालरापाटन में ईमलीगेट स्थिति विशाल पैलेस होटल में जयन्ति मनाई गई जिसके तहत पायलट के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा विद्वान वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।              वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि पायलट किसानों के हितेषी थे तथा राजनीति में भी विशेष पकड़ रखते थे। वो आमजन सेवार्थ हमेशा तत्पर रहते थे। पायलट का मानना था कि जब तक किसानों के बेटे पढ़ लिखकर उन कुर्सियों पर नहीं बेठेंगे जहां पर नीतियों का निर्धारण होता है तब तक देश की तरक्की संभव नहीं है। पायलट द्वारा गुर्जर समाज सहित सर्व समाज को आगे बढ़ाने का भरसक प्रयास किया गया तथा विकट परिस्थितियों में डटकर मुकाबला किया।               इस दौरान प्रदेश संयोजक देवकरण गुर्जर, प्रदेश संगठन मंत्री बजरंग गुर्जर, जिला संयोजक तूफान गुर्जर, जिला महामंत्री शोभाराम गुर्जर, ब्लॉक संरक्षक हीरालाल गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, हरि सिंह गुर्जर, कालू गुर्जर, रौनक गुर्जर, कुशल गुर्जर, मनीष गुर्जर, सागर गुर्जर, अंकुश गुर्जर, रमेश गुर्जर, ब्लॉक संयोजक सांवरा गुर्जर, विशाल गुर्जर, विनोद गुर्जर, अजय गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, रामकरण गुर्जर आदि सहित समाज के लोगों ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी