कृषि विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता झालावाड
कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के निदेशक छात्र कल्याण के तत्वाधान में पंचम अन्तः महाविद्यालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता की शुभारंभ उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ के दिनांक 11 फरवरी, 2025 को किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपत्ति डॉ. अभय कुमार व्यास, कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डॉ. करतार सिंह, प्राचार्य, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, झालावाड, कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथी श्री देवराज गुर्जर, नेशनल बॉक्सिंग मेडलिस्ट ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आशुतोष मिश्र ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय कुलपति ने सभी विद्यार्थियों को खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में खेल भावना से भाग लेने की प्रेरणा देते हुए बताया कि खेल जीवन में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना एवं सकारात्मकता जैसे गुणों को बढ़ाते है। हमें खेलों से मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ आध्यात्मिक स्वास्थ्य को मजबूत करन की शिक्षा मिलती है। हमें खेलों को पॉजीटीविटी, पैशन एवं पार्टीसिपेशन (पी.पी.पी.) मॉडल से खेलना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डॉ. करतार सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि खेल हमें अनुशासन में रहने की सीख देते है तथा मानसिक क्षमता का भी विकास करते है।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथी श्री देवराज गुर्जर ने सभी विद्यार्थियों को मोबाईल से दूर रहते हुए खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को खेल द्वारा शारिरिक स्वास्थ्य को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के निदेशक छात्र कल्याण डॉ. एम. सी. जैन ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए सभी खिलाड़ियों को खेलभावना से खेलते हुए अनुशासन बनाये रखने के लिए बताया। मंच संचालन सहायक निदेशक छात्र कल्याण, डॉ. हेमराज छीपा ने किया।
इस तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में खेलों में कब्बडी, बॉस्केट बॉल वॉलीवाल, टेबल टेनिस, बेडमिन्टन, शतरंज एवं ऐथलेटिक्स के आयोजन किये जायेगे। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में नृत्य, संगीत, नाटक, साहित्यीक एवं ललित कला के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
इस प्रतियोगिता में कृषि विश्वविद्यालय की तीनों संघटित महाविद्यालय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड, कृषि महाविद्यालय, कोटा एवं कृषि महाविद्यालय, हिण्डोली, बूंदी के 162 प्रतिभागी भाग ले रहे है।
Comments
Post a Comment