इंटेक राष्ट्रीय पोस्टर एवं लेख प्रतियोगिता विद्यार्थियों ने बनाये भारतीय परंपराओं के विविध पोस्टर
इटेक झालावाड़ अध्याय द्वारा राष्ट्रीय पोस्टर एवं लेख प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय इम्मानुएल मिशन स्कूल में किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में इम्मानुएल मिशन स्कूल के संस्थापक थॉमस साम ने सभी आतिथियां एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी सहभागी अपनी प्रतिभा का सर्वोत्तम प्रदर्शन करें .
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत न्यायाधीश श्री अजय जैन ने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वह भारतीय परंपराओं को जीवित रखने में सहयोगी बने. कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर मधुसूदन आचार्य ने प्रतियोगिता की विषय वस्तु के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारा देश विविधताओं का देश है हमारे यहां नाना प्रकार की परंपराएं सदियों से चली आ रही हैं. हमारे क्षेत्र की भी अपनी अलग परंपराएं हैं. प्रतिभागी क्षेत्रीय विविधताओं को अपने पोस्टर एवं लेख के द्वारा उजागर करें. संयोजक राज्यपाल शर्मा ने इंटेक झालावाड़ की गतिविधियों की जानकारी दी तथा प्रतियोगिता के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से समझाया. उन्होंने कहा कि हमारा देश दुनिया में सांस्कृतिक विविधताओं के लिए जाना जाता है. हमारे देश में एक ही त्यौहार को विभिन्न क्षेत्रों में विविध प्रकार से मनाते हैं .
धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सह संयोजक भारत जैन ने कहा कि भविष्य में आप सभी विद्यार्थी इसी तरह
कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर हमारे देश की रंगारंग परंपराओं का अनुसरण करते हुए इसे समृद्ध बनाएंगे.
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इंटेक मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा 10 राष्ट्रीय तथा एक सो क्षेत्रीय विजेता घोषित किए जाएंगे. इस प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतियोगियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिल्ली मुख्यालय द्वारा जारी किए जाएंगे. ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष विद्यार्थियों में विरासत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इंटेक विभिन्न विषयों पर पोस्टर एवं लेख प्रतियोगिता आयोजित करता है, जिसमें झालावाड़ से अब तक एक न एक क्षेत्रीय विजेता घोषित किया जाता रहा है. इस बार उम्मीद है कि कोई राष्ट्रीय विजेता भी घोषित किया जाए.
प्रतियोगिता में झालावाड़ तथा झालरापाटन के आठ सरकारी तथा निजी विद्यालयों के 72 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.
Comments
Post a Comment