श्री योगेन्द्र शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि पर आज से होगा दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

झालावाड़, सेवा व परोपकार के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले श्री योगेन्द्र शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि एवं श्रीमती विद्या देवी शर्मा के पुण्य स्मरण में आज से दो दिवसीय कार्यक्रम का आगाज होगा। इस अवसर पर समाजसेवा, आध्यात्म और स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री विद्या देवी योगेन्द्र शर्मा चेरेटिबल ट्रस्ट के अध्यक्ष और उनके जेष्ठ पुत्र राज्यपाल शर्मा ने बताया कि योगेन्द्र शर्मा अपने सभी सेवा कार्यों को प्रभु के चरणों में समर्पित करके किया करते थे अतः आज शाम 5 बजे 151 सुंदरकांड पाठ का अनुष्ठान होगा जिसने संकल्प सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ साथ शहर की अनेक सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिक भी भाग लेंगे। इस आध्यात्मिक माहौल में रामभक्ति की गूंज सुनाई देगी। अनुष्ठान का समापन प्रभु श्रीराम आरती से होगा तथा प्रसाद वितरण किया जाएगा कार्यक्रम के दूसरे दिन, 16 फरवरी, को समाजसेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच और उपचार किया जाएगा। इसके साथ ही, समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली झालावाड़, बारा व कोटा की 40 से अधिक संस्थाओं को समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे जबकि कार्यक्रम के विशेष अतिथि महाराजराणा चंद्रजीत सिंह, महारानी साहिबा व राज काका महाराज महिजीत सिंह होंगे। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे। श्री सदगुरु सेवा संस्थान के मनोज शर्मा ने बताया कि यह आयोजन श्री योगेन्द्र शर्मा के सेवा कार्यों को याद करने और समाज में सेवा व परोपकार की भावना को और अधिक मजबूत करने के लिए किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी