झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में गुर्जर समाज का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, मुख्य अतिथि प्रहलाद गुंजल रहे-
झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में सलोतिया मार्ग पर स्थित श्री किशन पुरिया देवनारायण मंदिर पर रविवार को गुर्जर समाज का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें मंच पर मुख्य अतिथि प्रहलाद गुंजल पुर्व विधायक व लोकसभा प्रत्याशी कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि सुरेश गुर्जर विधायक खानपुर बकानी विधानसभा क्षेत्र तथा विरेन्द्र सिंह गुर्जर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी झालावाड़ सहित अन्य अतिथियों द्वारा समाज के प्रतिभावान 100 छात्र छात्राओं, राज्य सेवा में नवनियुक्त 45 कर्मचारियों तथा विशेष उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 जनों को मंच पर प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पधारे अतिथियों द्वारा देवनारायण मंदिर पर विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई तत्पश्चात आयोजन समिति द्वारा पधारे अतिथियों का राजस्थानी परम्परा अनुसार माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को विशाल पुष्प हार पहना कर स्वागत किया गया। इसके बाद क्रम वाइज एक एक करके सभी प्रतिभाओं का मंच पर परिचय करवाते हुए सम्मानित किया गया। माचलपुर के जोधपुरा गांव से दो नन्हे बालकों विशाल गुर्जर व विकास गुर्जर का ओलंपियाड राउंड 2 में राज्य स्तरीय चयन होने पर इन्हें भी इस मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम दोपहर में शुरू हुआ जो देर रात तक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरतराम गुर्जर जिलाध्यक्ष, बजरंग गुर्जर प्रदेश संगठन मंत्री राजस्थान गुर्जर महासभा तथा सोदान गुर्जर जिलाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर महासभा द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
कार्यक्रम हेतु मंच के सामने विशाल पांडाल लगाया गया जिसमें महिलाओं तथा पुरुषों के अलग अलग बैठने की व्यवस्था की गई इसके अलावा सम्मानित होने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, नवनियुक्त कर्मचारियों व अन्य विशेष जनों के बैठने का स्थान भी निर्धारित किया गया था।
मुख्य अतिथि द्वारा अपने महत्वपूर्ण उद्बोधन में कहा गया कि समाज के होनहार बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े राजकीय सेवाओं में अच्छे पद हासिल करें परन्तु यह बात नहीं भूले कि उच्च स्तर पर पहुंचने के लिए जिन संसाधनों की आवश्यकता होती है उनमें प्रत्येक आम जन की भागीदारी सुनिश्चित होती है। प्रत्येक नागरिक का अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग रहता है तब जाकर कोई भी उच्च पदों पर पहुंच पाता है अर्थात आम जन सेवार्थ तत्पर रहे। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा का मतलब नौकरी पाना ही नहीं है बल्कि जिस भी क्षेत्र में रुचि हो उसी में आगे बढ़ना चाहिए तथा अपने आप की एक अलग पहचान स्वत ही बन जाती है इस बतौर सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर आदि प्रसिद्ध हस्तियों के उदाहरण भी दिए। विशिष्ट अतिथि सुरेश गुर्जर विधायक खानपुर बकानी विधानसभा क्षेत्र तथा विरेन्द्र सिंह गुर्जर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी झालावाड़ द्वारा भी समाज में शिक्षा का महत्व बताया गया।
अध्यक्षता कर रहे सूरतराम गुर्जर, बजरंग गुर्जर तथा सोदान गुर्जर द्वारा भी समाज को सम्बोधित कर कहा गया कि समाज में व्याप्त कुरितियां जैसे बाल सगाई, बाल विवाह, मृत्यु भोज जैसे मामलों पर रोक लगाने के प्रयास किए जाए तथा इनसे परे रह कर शिक्षा पर ध्यान दिया जाना चाहिए। शोदान गुर्जर द्वारा आगामी 5 मई को ग्राम खोरिया सामुहिक विवाह सम्मेलन की घोषणा करवाई गई।
इसके अलावा ललित गुर्जर जिलाध्यक्ष गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद झालावाड़, राजाराम गुर्जर (हिन्दू) प्रदेशाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा सेवा ट्रस्ट राजस्थान, ललित गुर्जर बाली युवा जिलाध्यक्ष, अरविंद गोचर आदि वरिष्ठ जनों द्वारा भी मंच से संबोधित किया गया।
आयोजन समिति में मुकेश गुर्जर, कैलाश गुर्जर (रंगीला) ब्लाॅक अध्यक्ष, श्याम लाल गुर्जर, लालचंद गुर्जर, विशाल धाभाई गुर्जर, तुफान गुर्जर सिरपोई, सोहन गांधी गुर्जर, शोभाराम गुर्जर, ईश्वर गुर्जर, नन्दराम गुर्जर सेमलिया, देवा गुर्जर सहित सुनेल क्षेत्र से गुर्जर समाज के लोग थे।
मंच पर कार्यक्रम का संचालन नरसिंह लाल पीटीआई तथा जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर द्वारा किया गया तथा अंत में पधारे सभी जनों का मंच से धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया गया तत्पश्चात सामुहिक स्नेह भोज का आयोजन हुआ इसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस दौरान हरीराम गुर्जर सरपंच कोटड़ी, केवलचन्द गुर्जर सरपंच सालरिया, धर्मराज गुर्जर सरपंच कुराड़खेड़ा, रामेश्वर गुर्जर पुर्व सरपंच, रामकेश गुर्जर अध्यापक, जसवंत गुर्जर, विक्रम गुर्जर, दिलिप गुर्जर प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा विभाग, डाक्टर गोपाल सिंह गुर्जर, आशिष गुर्जर, मांगी लाल गुर्जर गुराड़ी, डाक्टर देवेन्द्र गुर्जर, डाक्टर देव गुर्जर आदि सहित समाज के कई लोग उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment