परशुराम सेना झालावाड़ की वार्षिक जिला समिति बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी*

परशुराम सेना झालावाड़ जिला मुख्य कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक 23 फरवरी 2025 रविवार को रणछोर जी मंदिर गिंदौर झालरापाटन में हुई। जिसमे गत वर्ष की समीक्षा की गई और आगामी 2025 वर्ष की कार्ययोजना बनाई गई। कार्ययोजना हेतु सभी तहसीलों से प्रस्ताव लिए गए। इस बैठक की अध्यक्षता परशुराम सेना प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम द्वारा की गई। परशुराम सेना मुख्य शाखा जिला अध्यक्ष हिमांशु तिवारी ने बताया कि बैठक में प्रदेश समिति से प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, प्रदेश महासचिव मयंक शर्मा,प्रदेश सचिव विक्की शर्मा,प्रदेश संगठन मंत्री बाबूलाल शर्मा,संभाग अध्यक्ष आशु पराशर और सभी शाखाओं के जिला अध्यक्ष जिसमे परशुराम सेना पुजारी संघ जिला अध्यक्ष प्रदीप कृष्ण शास्त्री, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शीतल तिवारी, युवती प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रिया शर्मा एवम सुहास शर्मा उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला प्रभारी वैभव जोशी ने किया।
बैठक में प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया* सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु जिला स्तरीय जनेऊ संस्कार कराया जायेगा। निर्धारित तहसीलों में परशुराम भगवान को मूर्ति स्थापित की जाएगी। और तहसीलों में निर्धारित चौराहों को परशुराम चौराहा घोषित करवाया जायेगा। संभागीय स्तर युवक युवती परिचय सम्मेलन की कार्ययोजना बनाई जाएगी । पंचायत स्तर पर बैठक कर ग्रामीण अंचल के समाज बंधुओ को संगठन से जोड़ा जाएगा। समाज और संगठन के आर्थिक उत्थान हेतु समिति बनाई जाएगी। परशुराम सेना अधिकारी कर्मचारी संगठन बनाने की घोषणा की गई । यह शाखा कर्मचारियों के उत्थान पर कार्य करेगी। परशुराम सेना व्यापार प्रकोष्ठ बनाई जाएगी जो युवाओं को नौकरी के अलावा व्यापार के लिए जागरूक करेगी और उनके व्यापार के मार्ग को सुगम करेगी। ब्लॉक स्तर पर पदोन्नति प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।युवती प्रकोष्ठ के प्रस्ताव अनुसार तहसील स्तर पर युवतियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिग दी जाएगी और युवतियों को वर्तमान में चल रहे लव जेहाद के लिए जागरूक किया जाएगा। महिला प्रकोष्ठ के प्रस्ताव अनुसार भद्दे वेडिंग शूट ना करने के लिए जागरूक किया जाएगा। निजी मंदिर समितियों के नाम पर हो रहे पुजारियों के शोषण पर संगठन कार्यवाही करेगा इस हेतु पुजारी संघ को जिम्मेदारी दी गई। पुजारियों को सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए परशुराम सेना पुजारी संघ सहायता करेगा। इन सभी प्रस्तावों को जिला मुख्य समिति द्वारा मंजूरी दी गई और आगामी वर्ष में इन लक्ष्यों को पूरा करने का निर्णय लिया गया। *बैठक में सभी सम्पूर्ण जिला और तहसील से ये पदाधिकारी उपस्थित रहे* महिला प्रकोष्ठ से साधना शर्मा, शोभा जोशी, रेखा शर्मा, जलज तिवारी, अनीता शर्मा। झालरापाटन तहसील से आनंद तिवारी,मयूर तिवारी, मनीष शर्मा,रवि श्रृंगी,भव्य शर्मा,सतीश शर्मा,शिवा जोशी,सौरभ शर्मा, अरविंद शर्मा,कोमल शर्मा,चेतन शर्मा,। पिड़ावा से श्री मनोहर जी देसाई, श्री बाबूलाल जी शर्मा , श्री सीताराम शर्मा, श्री पवन शर्मा, श्री विवेक व्यास विजय शर्मा दीपक जी तिवारी। सुनेल से ब्रह्मानन्द जी श्रंगी , जुगलकिशोर अवस्थी , महेश जी शर्मा ,ललित जी शर्मा , हरिओम जी। बकानी और रायपुर से जितेंद्र शर्मा और चंदन शर्मा गंगधार से पंकज शर्मा और भरत शर्मा। अकलेरा और मनोहरथाना से रवि पारिक, पियूष शर्मा, मनीष शर्मा। असनावर से भूपेंद्र शर्मा,लवलेश शर्मा। और समस्त जिले से परशुराम सैनिक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी