खानपुर के समीप देवधाम गोल्याखेड़ी में देव जन्मोत्सव मनाया

झालावाड़ जिले में विभिन्न स्थानों पर देवनारायण जयंती के तहत 1113 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इसी क्रम में शुक्रवार को खानपुर तहसील के ग्राम गोल्याखेड़ी देव धाम पर भी गुर्जर समाज तथा सर्व समाज द्वारा विष्णु के अवतार भगवान देवनारायण की जयंती मनाई गई। जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति यहां पर देवधाम गोल्याखेड़ी सेवा समिति का यह आठवां भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के तहत विशाल शोभायात्रा देवपुरा देवनारायण मंदिर से प्रातः 10 बजे रवाना हुई जो देवधाम गोल्याखेड़ी में भ्रमण कर वापस देवनारायण मंदिर आकर धर्म सभा में तब्दील हो गई। शोभायात्रा में देव ध्वज व भगवान देवनारायण मालासेरी की झांकी हर घर के द्वार पर पहूंची जिसका सर्व समाज के लोगों ने परिवार के साथ आरती कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सभा के दौरान संत गुरुदेव दयाराम दास बैरागी पुजारी देवनारायण मंदिर केसरपुरा सुनेल के सानिध्य में मंच पर मुख्य अतिथि *समाजसेवी लक्ष्मण गुर्जर नेकाड़ी संभाग उपाध्यक्ष राजस्थान गुर्जर महासभा* रहे तथा अध्यक्षता सौदान गुर्जर जिलाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर महासभा द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि गण महावीर गौतम अध्यक्ष श्रीकृष्णा नंद गौशाला एवं गोरधन गुर्जर सरपंच ग्राम पंचायत अकावद कला मौजूद रहे। मंच पर पधारे अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया तथा भामाशाहों व वरिष्ठ समाज नागरिकों का सम्मान किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। सांय मंदिर पर गोटिया गोलू गुर्जर द्वारा हीरामन बाबा की जोत जलाई गई तथा भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। रात भर देवनारायण भगवान के हिरामन बाबा के व माता साडू के जयकारे लगते रहे। कार्यक्रम समिति मुख्य संचालक मनोज गुर्जर, देवधाम पुजारी रामबिलास गुर्जर, समाजसेवी रामेश्वर मालव तथा भीमराज मालव के अथक प्रयासों से सफल हुआ। इस दौरान भंवरलाल सरपंच सिरपोई, गोविंद गौड़ पिपलाज सहित गोल्याखेड़ी, देवपुरा व आसपास के गुर्जर समाज के लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी