*भाटिया एंड कंपनी के दो दिवसीय महाबचत महोत्सव का हुआ शुभारंभ*

झालावाड 22 मार्च ( न्यूज़ टाइम्स )मारुति सुजुकी एवं भाटिया एंड कंपनी के तत्वावधान में आज दो दिवसीय 22 व 23 मार्च का मारुति महा बचत महोत्सव का शुभारंभ किया गया। जिसका मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा एवं डिप्टी हर्षराज सिंह खरेडा द्वारा , एवं भाटिया एंड कंपनी के जनरल मैनेजर रामबाबू शर्मा द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया साथ ही मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और दुपट्टा पहनकर किया गया। इस मारुति महोत्सव में मारुति की सभी गाड़ियों की प्रदर्शनी लगाई गई साथ ही फाइनेंस, एक्सचेंज, और मारुति जेनुइन एक्सेसरीज की सुविधा भी रखी गई। ग्राहकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक नृत्य लोक कलाकारों द्वारा किया गया, महिलाओं के लिए मेहंदी बनवाने की सुविधा, फ्री सर्विस चेकअप की सुविधा भी रखी गई।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

स्काई शॉप झालावाड़ द्वारा वीवो मीट में उत्कृष्ट उपलब्धि वाले डीलर्स को सम्मानित किया गया और वीवो का नया फोन v 60 लॉन्च किया