पूर्व मुख्यमंत्री का झालावाड का तीन दिवसीय दौरे ,रायपुर में जनसुनवाई की

अफ़सर सो रहें है,लोग रो रहें हैं या जनता त्रस्त है,अफ़सर तृप्त है या क्या प्यास जनता को नहीं,सिर्फ़ अफ़सरों को ही लगती है -वसुन्धरा राजे झलावाड़।पूर्व सीएम श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को पेयजल संकट की शिकायत पर जनजीवन मिशन और जलदाय विभाग के अफसरों को रायपुर क़स्बे के ग्रामीणों के बीच अच्छी-खासी क्लास ली।उन्होंने कहा कि ‘क्या जनता को प्यास नहीं लगती ? सिर्फ़ आप अफ़सरों को ही लगती है।गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता त्रस्त हैं।अफ़सर तृप्त है।पानी कागजों में नहीं,लोगों के होठों तक पहुँचे।अफ़सर सो रहें है,लोग रो रहें हैं।मैं ऐसा नहीं होने दूँगी। उन्होंने सख़्त लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 42 हज़ार करोड़ जल जीवन मिशन में दियें हैं।पाई-पाई का हिसाब दो कि झालावाड़ के हिस्से की राशि का आपने क्या किया ? पेयजल संकट निवारण के लिए हमारी सरकार तो पैसा दे रही है,लेकिन अफसर योजनाओं की सही क्रियान्विति नहीं कर रहे।इसलिए राजस्थान के लोग प्यास से व्याकुल है।यह तो अप्रेल का हाल है।जून-जुलाई में क्या होगा ? अधीक्षण अभियंता दीपक सिंह झा सहित वहाँ उपस्थित कोई अधिकारी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाये तो उन्होंने साफ़ कहा कि लोगों के धैर्य की परीक्षा मत लीजिए।यहाँ ऐसा हरगिज नहीं चलेगा।उनके पुत्र व झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह भी उनके साथ थे।इसके बाद उन्होंने कड़ोदिया गांव में सीएचसी भवन व मथानिया में पीएचसी भवन का उद्घाटन किया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी