झालरापाटन में श्री झूलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूज्य पंचायत अध्यक्ष अशोक माधवानी और महिला मंडल अध्यक्ष कोमल जसूजा ने बताया कि फूड कॉर्नर में प्रियंका माधवानी,पर्ल जसूजा,सिमरन माधवानी विजेता रहीं l
लाडों में होजमालो परिवार विजेता रहा l नरखट डांस में भी बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई l कार्यक्रम के समस्त प्रतिभागियों को संस्था की ओर से सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया l इस अवसर पर समाज की बालिका पलक माधवानी द्वारा सी बी एस बोर्ड Xll में 95% अंक प्राप्त करनें पर संस्था की ओर से सम्मानित किया गया l
अंत में संस्था अध्यक्ष अशोक माधवानी और कोमल जसूजा द्वारा सबका आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया और श्री झूलेलाल जी के अवतरण दिवस चेट्री चंड्र की बधाई दी l
वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान
झालावाड़। 12 अप्रैल हनुमाम जयंती के अवसर पर पूर्व मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे ने झालावाड के उनके ड्रीम प्रोजेक्ट से दिल्ली के लिए पहनी उड़ान भरी । झालावाड क्षेत्र के सेकड़ो लोगो की उपस्थितों में पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी को धन्यवाद दिया । यहाँ का पं.दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट बनकर तैयार है।पूर्व सीएम श्रीमती वसुन्धरा राजे व सांसद दुष्यंत सिंह ने इस एयरपोर्ट से दिल्ली की पहली उड़ान भरी।जेट विमान की इस उड़ान के बाद अब झालावाड़ हवाई सेवा से जुड़ गया है।पहली उड़ान के लिए हनुमान जयंती का अवसर चुना गया क्योंकि हनुमान जी को पवन के वेग से भी तेज उड़ने में महारत हासिल थी। यहाँ उल्लेखनीय है कि इस एयरपोर्ट का रनवे 3 हजार 120 मीटर लंबा है,जहाँ बोइंग 747 जैसे जंबोजेट भी आसानी से उतर सकते है।इतना लंबा रनवे झालावाड़ एयरपोर्ट के अलावा सिर्फ़ उत्तर भारत के जालंधर तथा कुशीनगर जैसे बड़े शहरों में ही है।पूर्व सीएम ने कहा कि आज हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट झालावाड़ एयरपोर्ट से पहली उड़ान भर कर अभिभूत हूँ।इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार।उन्होंने कहा यातायात के ...
Comments
Post a Comment