उद्यानिकी वानिकी महाविद्यालय में किसानों का भृमण
उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ में किसानों का भ्रमण
कृषि विश्वविद्यालय कोटा के उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ में कार्यालय वरिष्ठ कषि विकास अधिकारी, जावद, जिला नीमच, मध्य प्रदेश, कृषक प्रशिक्षण 05 दिवसीय भ्रमण के अन्तर्गत 39 किसानों ने महाविद्यालय की विभिन्न ईकाईयों का भ्रमण कर उद्यानिकी की तकनीकांे का ज्ञान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आशुतोष मिश्र ने किसानों को पुष्पीय फसलों की व्यवसायिक खेती, सजावटी पौधों की नर्सरी तैयार करने एवं उनकी उद्यमिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि भविष्य में युवा कृषक पुष्पीय फसलों के रोजगार के अवसरों को अपनाकर आत्मनिर्भर बन सके और अपनी आय को बढ़ा सके।
महाविद्यालय के श्री रामराज कड़वासरा ने किसानों को संरक्षित खेती तथा मृदा रहित खेती के बारे में समझाया। उन्होनंे किसानों को खीरा, खरबूजा आदि के उत्पादन की जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री राजकुमार जोशी ने किसानों को महाविद्यालय की अन्य इकाईयों का भ्रण करवाते हुए महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
अधिष्ठाता
Comments
Post a Comment