अभियान की अंतिम तिथि 15 जुलाई , इच्छुक विद्यार्थी समय रहते उठाएं निःशुल्क लाभ
बकानी oo जुलाई 25 को संचालित हमारा बुक बैंक डिपो अभियान सभी स्थलों पर 15 जुलाई को इस वर्ष विराम की ओर आगे बढ़ता चला जा रहा है। अन्य स्थलों पर जारी अभियान की मॉनेटरिंग समाजसेवी विपिन उपाध्याय एवं श्याम कुशवाह कर रहे हैं। अब अभियान अपने अंतिम चरण में है। निःशुल्क किताब वितरण अभियान अब जिले भर में चर्चित हो रहा। निःशुल्क हमारा बुक बैंक डिपो अभियान के अंतर्गत सैकड़ों विद्यार्थियों को निःशुल्क किताबें उपलब्ध कराई गईं हैं, जिससे अभिभावकों को आर्थिक राहत मिली। अभियान संचालक समाज हितैषी विपिन उपाध्याय एवं समाजसेवी श्याम कुशवाह ने बताया कि, इस अभियान को किसी एनजीओ, फाउंडेशन या अन्य संगठन के अंतर्गत नहीं, बल्कि निस्वार्थ भावना से स्वयंसेवी प्रयासों के माध्यम से संचालित किया जा रहा। उन्होंने बताया कि यह अभियान बकानी ,कोटा, भवानीमंडी में था पर अब यह जीरापुर, सोयत, गरनावद में भी फैल चुका है। इस प्रयास के अंतर्गत सैकड़ों छात्र-छात्राओं को कक्षा अनुसार पाठ्यक्रम निःशुल्क पुस्तकें वितरित की गई हैं। अभियान का उद्देश्य केवल "हर विद्यार्थी तक किताब पहुंचे, ताकि शिक्षा बाधित न हो।"
इसी उद्देश्य से संचालक द्वारा अपने व्यक्तिगत संसाधनों और जन सहयोग से इस अभियान को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं। अभियान समाज के सहयोग से ही प्रगति के शिखर पर पहुंचा, समाज द्वारा इस अभियान में पूर्णतः समाज का सहयोग मिला।


Comments
Post a Comment