खानपुर में समाजसेवी लक्ष्मण गुर्जर नेकाड़ी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित , 384 युनिट रक्त का हुआ संग्रहण-

झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में देव सेवा समिति गोल्या खेड़ी के तत्वाधान में समाज सेवी लक्ष्मण गुर्जर नेकाड़ी के जन्मदिन के उपलक्ष में मंगलवार को राॅयल पैलेस होटल में विशाल एवं भव्य रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें वरिष्ठ जनो सहित सर्व समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया साथ ही नेकाड़ी का जन्मदिन शिविर स्थल एवं मुख्य बाजार में केक काटकर मनाया गया।                  जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर निर्धारित समय पर सुबह शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा‌। रक्तदान कार्यवाही‌ हेतु कोटा झालावाड़ से पहुंची रुद्रा ब्लड बैंक की मेडिकल टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया जिसके तहत शिविर में 384 यूनिट का संग्रहण हुआ जो अपने आप में एक मिसाल कायम हुई।              रक्तदान शिविर की शुरुआत भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूंगरी स्थित विश्व प्रसिद्ध देवनारायण मंदिर के मुख्य पुजारी महन्त श्री हेमराज गुर्जर पोसवाल के सानिध्य में काली तलाई हनुमान मंदिर पर फूल बाती प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना करके की गई। तत्पश्चात पधारे अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया। श्री महंत द्वारा मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई गई। विशिष्ट अतिथि खानपुर बकानी विधानसभा क्षेत्र विधायक सुरेश गुर्जर रहे जो इस क्षेत्र में आमजन हितार्थ हमेशा सक्रिय रहते हैं।                जयपुर से पधारे प्रहलाद गुर्जर फौजी द्वारा केक और तलवार भेंट कर नेकाड़ी को जन्मदिवस की बधाई दी गई। मनोज गुर्जर अध्यक्ष बजरंग दल द्वारा साफा बंधवाकर कर दुपट्टा भेंट कर स्वागत किया गया। इस मानवीय दृष्टिकोण के लिए जन्मदिन मनाया जाना अत्यंत सार्थक रहा तथा लोगों द्वारा सराहना की गई। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।           जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिविर में राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ जिलाध्यक्ष सूरतराम गुर्जर, प्रदेश संगठन मंत्री बजरंग गुर्जर, प्रदेश महामंत्री देवकरण गुर्जर, जिला संयोजक तुफान गुर्जर, प्रदेश सदस्य लक्ष्मण गुर्जर, संभागीय महामंत्री छीतर लाल कसाणा, राजाराम गुर्जर प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदु ट्रस्ट, सोदान गुर्जर जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महासभा, मुकेश गुर्जर अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर महासभा, कोटा से बद्री गुर्जर, शिवराज पोसवाल, रामनिवास सांखड़ा पुर्व सरपंच डाबी, अक्षय नेकाड़ी, जीतू चौपड़ा, राजेन्द्र खटाना, मोहनलाल गूर्जर खड़ीपुर अर्जुन सिंह अध्यक्ष सरपंच संघ, रावतभाटा से प्रहलाद जाट प्रदेश उपाध्यक्ष जाट महासभा, भाजपा जिला महामंत्री हेमंत सिंह, पिपलाज सरपंच ओम सुमन, खानपुर सरपंच महावीर गौतम, पुर्व सरपंच ललित राठौड़, शिवराज सिंह पुर्व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी, भवानी शंकर गुर्जर, प्रधान प्रतिनिधि टोनी शर्मा, रिंकू गुर्जर, शाजापुर सरपंच पवन गुर्जर, खेरखेड़ी सरपंच राजेश गुर्जर, नारायण गांव सरपंच रमेश खटाणा, , रतनलाल खटाणा मूर्तिकार सहित राजस्थान के जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बूंदी, रावतभाटा, बांरा, छाबड़ा आदि स्थानों से एवं मध्य प्रदेश, शाजापुर, उत्तर प्रदेश आदि दूर दराज क्षैत्रो से सर्वसमाज के लोग उपस्थित हुए।            कार्यक्रम का संचालन टीम के कार्यकर्ता लक्ष्मण द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी