डाक्टर दिवस पर वृक्षारोपण
डॉक्टर्स डे एवं सी ए डे के उपलक्ष में भारत विकास परिषद झालावाड़ द्वारा लव कुश वाटिका तीनधार पर डॉक्टर्स एवं सी ए का सम्मान किया गया एवं इस अवसर पर लवकुश वाटिका में वृक्षारोपण किया गया l
आइ एम ए के अध्यक्ष डॉ मुकेश शर्मा, सचिव डॉ रविंद्र मीणा, कोषाध्यक्ष डॉ अशोक नागर, वरिष्ठ डॉ एम. एन. कुलश्रेष्ठ, डॉ अतुल विजय, डॉ कमल गुप्ता, डॉ मनोज शर्मा, डॉ दुर्गा लाल कुल्मी, डॉ सुरेश धाकड़, डॉ बाल किशन पाटीदार, डॉ अखिलेश मीणा, डॉ मुकेश बंसल, डॉ सुनील मेहरा, डॉ पुरुषोत्तम सिंघल, डॉ मुकेश पाटीदार और सी ए श्री प्रणव , सी ए श्री प्रखर का माल्या अर्पण द्वारा स्वागत किया गया l
इस अवसर पर एवम भारत विकास परिषद के श्री मनोज शर्मा प्रदेश सह संयोजक, डा. सीताराम पाटीदार अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष श्री सुमंत शर्मा, अर्चना मालपानी महिला संयोजक, श्री विनय जैन कोषाध्यक्ष , श्री पुनीत मालपानी और जिला उपवन संरक्षक श्री सागर पंवार, सहायक वन संरक्षक पिड़ावा संजय शर्मा ,डॉ प्रीति शर्मा, लव कुश वाटिका प्रभारी रामस्वरूप गुर्जर एवं वनविभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे l
Comments
Post a Comment