अयांश के प्रथम जन्मदिन पर वृक्षारोपण
झालावाड के मंगलपूरा निवासी टिन्नी महाराज के पौत्र अयांश शर्मा के प्रथम जन्मदिन के उपलक्ष में लव कुश वाटिका बड़बेला पर उसके हाथों से पाखल वृक्ष का पौधा लगवाया गया। इस दौरान उपस्थित सभी परिजनों द्वारा एक-एक वृक्ष का रोपण किया गया। साथ ही परिवार द्वारा पूर्व में लगाए गए सभी पेड़ों का अवलोकन किया गया जो स्वाभाविक ग्रोथ कर रहे हैं। सद्गुरु सेवा संस्थान के सचिव मनोज शर्मा ने बताया कि लव कुश वाटिका में वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत प्रत्यक्ष नजर आ रही है प्रतिवर्ष बड़बेला की यह वाटिका फल फूल रही है। परिजन में राज्यपाल शर्मा राजेंद्र शंकर मनोज शर्मा अभिषेक देवांश प्रणय प्रखर मौजूद थे इस दौरान वन विभाग अधिकारी डीएफओ सागर जी पवार संजू जी शर्मा एवं कई अन्य कि वहां उपस्थित थी। इस तरह से शर्मा परिवार ने एक अनूठा उदाहरण पेश कर लोगो को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया ताकि अन्य लोग भी ऐसे अवसर पर वृक्षारोपण कर धरती को हराभरा बनाने में योगदान दे सके ।


Comments
Post a Comment