सीए अरविन्द गुप्ता बने राजस्थान कांग्रेस सीए सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग के प्रभारी

झालावाड
। राजस्थान कांग्रेस सीए सेल के प्रदेश अध्यक्ष सीए नितिन व्यास ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सीए डे की पूर्व संध्या पर पूरे राजस्थान में 200 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की नियुक्तियां कर कार्यकारिणी का गठन किया। इसी क्रम में झालावाड़ जिले के प्रतिष्ठित सीए अरविन्द गुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है। सीए अरविन्द गुप्ता इससे पूर्व सीए प्रकोष्ठ के झालावाड़ जिला अध्यक्ष के रूप में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान संगठन को मजबूत करने तथा व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके इसी समर्पित और संगठनात्मक कार्यशैली को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने उन पर विश्वास जताते हुए यह नई जिम्मेदारी सौंपी है। सीए अरविन्द गुप्ता न केवल आर्थिक मामलों में दक्ष हैं, बल्कि अनेक सामाजिक संस्थाओं से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और समाज के हित में लगातार लाभकारी कार्य कर रहे हैं। अपनी नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि वे संगठन द्वारा सौंपी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी, निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभाएंगे। साथ ही व्यापारियों एवं व्यवसाय जगत की कर संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान और उनके आर्थिक हितों की रक्षा हेतु निरंतर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने इस अवसर पर सीए सेल के प्रदेश अध्यक्ष सीए नितिन व्यास, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा एवं श्री टीकाराम जूली का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन पर भरोसा जताया और नई जिम्मेदारी सौंपकर सेवा का अवसर प्रदान किया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

स्काई शॉप झालावाड़ द्वारा वीवो मीट में उत्कृष्ट उपलब्धि वाले डीलर्स को सम्मानित किया गया और वीवो का नया फोन v 60 लॉन्च किया