छीपा समाज द्वारा वृक्षारोपण
*खानपुर*मे रविवार को श्री नामदेव छीपा समाज जिला विकास संस्था झालावाड़ बारहखेड़ा द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु *एक पेड़ माँ के नाम* अभियान को गति देते हुए श्री नामदेव छीपा समाज पंचायत खानपुर के श्री रघुनाथ मंदिर बिछावट प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण में विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार जैसे शीशम नीम आम पीपल अशोक करंज कनेर आदि 21 पौधों का रोपण किया ,इसके साथ ही खानपुर पंचायत के समाज बंधुओ ने आपसी सहयोग एवं सौजन्य से पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी उपलब्ध कराने का संकल्प किया।
*जिलाध्यक्ष योगेश झड़िया* ने बताया कि जिला विकास संस्था झालावाड़ का समाज की प्रत्येक पंचायत पर अभियान के रूप मे वृक्षारोपण का आग्रह है जिसकी शुरूआत आज खानपुर पंचायत से हुई। वृक्षारोपण के पश्चात श्री रघुनाथ मंदिर मे पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी भी रखी गयी, जिसमे जिला प्रतिनिधि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश टटवाडिया,देवराज दौसाया, रामकुमार बाकलीवाल, बाबूलाल चित्तौड़ा, योगेश ढूंढेतिया, सुरेश छीपा, सतीश जोशी, अक्षय पटवा, महेश झड़िया एवं खानपुर पंचायत के गोविंद खिंची, सौरभ असारमा, कन्हैयालाल पटवा, हेमन्त नामा, गजेंद्र नामा, मनमोहन टटवाडिया, विष्णु सरल, हिमांशु दौसाया आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर *पंचायत अध्यक्ष पीयूष खीची* द्वारा समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया।
Comments
Post a Comment