श्रीमती वर्षा शर्मा ज़िला महिला कोंग्रेस अध्यक्ष बनी
झालावाड ज़िला महिला कोंग्रेस अध्यक्ष की आज घोषणा अखिल भारतीय महिला कोंग्रेस अध्यक्ष अलका लाम्बा ने की जिसमें झालावाड ज़िले से श्रीमती वर्षा शर्मा को मनोनीत किया गया है ,श्रीमती वर्षा शर्मा झालरापाटन के प्रसिद्ध वैद्य महेश चंद शर्मा की पुत्र वधु है और समाज सेवी है उनके पति पंकज शर्मा और श्वसुर वैद्य महेश जी शर्मा भी समाज सेवी है और गुर्जर गौड़ समाज मे अपना विशिष्ट स्थान रखते है ,श्रीमती वर्षा भी समाजसेवी है और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों मे भाग लेती रहती है ।
Comments
Post a Comment