राष्ट्रीय स्वच्छ अभियान में झालरापाटन

*स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम में स्मॉल सिटी कैटेगरी में कोटा संभाग में नगपालिका झालरापाटन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।* आज दिनांक 17.07.2025 को नई दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का परिणाम जारी किया। जिसमें नगरपालिका झालरापाटन ने राजस्थान की 240 नगरीय निकायों में से ओवरऑल 38वा स्थान हासिल किया।साथ ही कोटा संभाग की सभी नगरीय निकायों में ओवरऑल चौथा स्थान प्राप्त किया।स्मॉल सिटी कैटेगरी(20000- 50000 जनसंख्या) में कोटा संभाग में एवं झालावाड़ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ में नगरपालिका झालरापाटन स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत ओ. डी .एफ.++ का दर्जा भी प्राप्त किया। *नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति वर्षा मनीष चांदवाड़ ने बताया कि* स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए पालिका ने भरपूर प्रयास किए थे।जिसका परिणाम हैं कि नगरपालिका ने अच्छा प्रदर्शन किया है। *अधिशासी अधिकारी पुखराज मीणा ने बताया कि* स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अच्छी रैंक लाने में आमजन का सिटीजन फीडबैक के रूप में सहयोग मिला है, इसके लिए नगरपालिका आमजन का आभार व्यक्त करती है। *नगरपालिका के स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी सहायक अभियंता प्रेम चंद मीणा एवं नगरपालिका स्वच्छ भारत मिशन इंजीनियर अभिषेक मंत्री ने बताया कि* स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए कई तरह की आई.ई.सी एक्टिविटीज करवाई गई थी जिसके अंतर्गत नुक्कड़ नाटक,पैंफलेट का वितरण, स्कूलों एवं वार्डो में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया था। *पालिकाध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने दी बधाई।* नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति वर्षा मनीष चांदवाड़ एवं अधिशासी अधिकारी पुखराज मीणा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने पर नगरवासियों,नगरपालिका कर्मचारियों, सफाईमित्रो एवं नगरपालिका की सहयोगी संस्था क्रिएशन को बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी