*अन्तर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे* के अवसर पर *स्थानीय जिला चिकित्सालय (सैटेलाइट अस्पताल)* में *नामदेव छिपा समाज जिला विकास संस्था* के तत्वाधान में *चिकित्सक सम्मान* कार्यक्रम हुआ। *मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़ ने कहा कि* चिकित्सक धरती के भगवान हैं।इन्होंने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की भरपूर सेवा की।वैसे हर दिन चिकित्सक का सम्मान होना चाहिए फिर भी डॉक्टर्स डे पर इनका सम्मान करने से गौरांवित हैं। *विशिष्ट अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल ने कहा कि* डॉक्टर्स मानवता के सेवक होते हैं।अपना सर्वस्य समर्पण कर मरीजों की सेवा करते हैं। *प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.एच.पी.लकवाल ने कहा कि* ऐसे आयोजनों से आत्मबल मजबूत होता हैं और अधिक ऊर्जा से कार्य करने की प्रेरणा मिलती हैं। *कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नामदेव छीपा समाज जिला विकास संस्था झालावाड़ के अध्यक्ष योगेश झडिया ने कहा कि* समाज द्वारा समय समय पर अनेक समाजोपयोगी कार्य किए जाते हैं।डॉक्टर्स मरीज का जीवन बचाने में अपना सर्वस्य समर्पण कर देते हैं।इनका सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य हैं।अपना परिवार सुख छोड़कर डॉक्टर्स मरीज की सेवा में लग जाते हैं। *ये भी रहे मंचसीन।* पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नामा ,कैलाशचंद नामदेव,फिजिशियन डॉ.मयंक शर्मा भी थे मंचासीन। *इन चिकित्सकों का किया सम्मान।* प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.एच.पी.लकवाल,उपनिदेशक डॉ.अभिषेक कुमार दुबे,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. माधुरी राठौर, डॉ.दीपिका जैन,फिजिशियन डॉ.मयंक शर्मा,हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ मुकेश छड़किया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.पवन पाटीदार,दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.पूजा मीणा, डॉ.आशा राठौर,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.आबिद अंसारी,चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रियदर्शिनी, डॉ.हिमांशु मेहरा,मनीष गोचर,एनेस्थेटिक डॉ.अनुज गोयल,जर्नल सर्जन डॉ.प्रशांत नामा,चिकित्सा अधिकारी डॉ.मयंक नामदेव, डॉ.पारुल जोशी, डॉ.तन्मय झडिया, डॉ.रूपल जैन का तिलक लगाकर,माल्यार्पण कर,प्रशस्ति पत्र,श्री फल भेट कर नामदेव छीपा समाज की और से अभिनंदन किया। *डायलिसिस यूनिट प्रारंभ।* समाजसेवी धर्मेंद्र सेठी ने कहा कि जिला चिकित्सालय में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह,सी.एम.एच.ओ. साजिद खान के अथक प्रयासों से जिला चिकित्सालय झालरापाटन में डायलिसिस सेवा प्रारंभ होने से हर्ष जताया।इससे किडनी मरीजों को लाभ होगा तथा बाहर नहीं जाना पड़ेगा। *ये रहे मौजूद।* श्री नामदेव छीपा समाज जिला विकास संस्था वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवराज दौसाया, झालरापाटन पंचायत अध्यक्ष बाबूलाल चित्तौड़ा,युवा अध्यक्ष योगेश नामदेव,सुनील गंगवाल,चितरंजन दलोदरा,संदीप दलोदरा,भारत जोशी,महावीर झड़िया,विशाल नामदेव,जगदीश नामदेव,महेश झडिया मौजूद रहे। *इन्होंने किया सहयोग।* किराना व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश जैन,केमिस्ट एसोसिएशन जिला उपाध्यक्ष संजय जैन आवर,राजकुमार जैन,मनोज पोरवाल,पार्षद महेश शर्मा,भाजपा नेता समाजसेवी मनीष चांदवाड़,विशाल शर्मा,खाद्य एवं तिलहन व्यापार संघ सचिव विजय मूंदड़ा,बालचंद मेघवाल तीतरवासा,अशोक मेघवाल ने सहयोग किया। *कार्यक्रम का संचालन महामंत्री महेश झडिया और आभार योगेश झडिया ने व्यक्त किया।*

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी