गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा पिपलोदी गांव के स्कूली बच्चों की याद में अरदास की गई

416" src="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgxpVJQXDCTBJqa6SokNMSeFazAedUCOXpsMQ0KE39LPHHH6pyHgWxrvNXpSBA98V9qKpX9X7Tfx1wmvVhDAo_HYa0LjqlyRzjKymaqhVuPWdYWAAtElKgorA2qJyhp3h0FC2fHnGNJVbuApqSGdlleurG92IBzXEHB6ih9GgRRa2Lm4scU6-TMgtYqsAg/s320/1000317394.jpg"/>
*पीपलोदी गांव जिला झालावाड़ के स्कूल में हुए हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की आत्मा की शांति एवं घायल हुए बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की अरदास* गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार झालरापाटन में सुबह अमृतवेले से पाठ कीर्तन किए गए उपरांत *पीपलोदी गांव जिला झालावाड़ के स्कूल में हुए हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की आत्मा की शांति एवं घायल हुए बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की हजूरी में अरदास* की गई।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी