सावनी तीज महोत्सब
महोत्सबव
जयपुर। जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में स्थित मोजिका लक्ष्मी विहार सोसायटी में महिला मंडल की ओर से सावणी तीज महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम संयोजक मोनिका सिंह, सीमा शर्मा, ज्योति शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर नृत्य किए व विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। नीबू चम्मच दौड में प्रथम किरण राठौड ने व कुर्सी दौड में प्रथम स्थान पूनम शर्मा ने प्राप्त किया। रैम्पॉक में प्रथम मीना भारद्वाज व द्वितीय दीक्षा शर्मा रही। संचालन माधवी शर्मा ने किया व विजेताओं को मोजिका लक्ष्मी विहार सोसायटी की उपाध्यक्ष सीमा शर्मा ने पुरस्कार वितरण किए।
Comments
Post a Comment