गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार झालरापाटन में *गुरमत ज्ञान प्रतियोगिता
अंबालवी सेवा संस्थान कोटा द्वारा दिनांक 01.06.2025 को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार झालरापाटन में *गुरमत ज्ञान प्रतियोगिता* करवाई गई थी जिसमें समूह सिख सिंधी संगत ने भाग लिया था जिसमें बड़े ग्रुप में इस वर्ष भी *मानसी कौर ने पहला स्थान प्राप्त किया* तथा *हरमीत कौर 2nd*, एवं *पूनम बावा सुभाष नगर झालरापाटन ने 3rd* स्थान प्राप्त किया एवं छोटे ग्रुप में *इश्मीत कौर जी 1st* , *गुनरीत कौर 2nd* , *गुरप्रीत कौर ने 3rd* स्थान प्राप्त किया,
जिनको गुरुद्वारा साहिब झालरापाटन में दिनांक 06 जुलाई 2025 रविवार को प्रधान सरदार आज्ञा सिंह, सचिव सरदार गुरबचन सिंह के द्वारा *गुरमत अते पंजाबी अंबालवी विद्यालय कोटा राजस्थान की तरफ से* समूह विजेताओं को सम्मानित किया गया व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
हमारे द्वारा पूरे संभाग में गुरमत ज्ञान प्रतियोगिता करवाई जाती है ताकि घर घर तक गुरबाणी कीर्तन का प्रवाह चल सके एवं घर घर सिक्खी का प्रचार हो सके इस तरह की सेवाएं हमारे द्वारा निरंतर चलाई जाती है
Comments
Post a Comment