खानपुर विधायक सुरेश गुजर ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया

झालावाड 4 अगस्त खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर के नेतृत्व में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विधानसभा क्षेत्र खानपुर-बकानी की गंभीर जनसमस्याओं को तत्काल हल करने की माँग की गई। विधायक ने कहा कि अतिवृष्टि, अव्यवस्थित विकास कार्य, प्रशासनिक लापरवाही और गलत नीतियों के कारण क्षेत्र की जनता परेशान है। किसानों की फसलें नष्ट हो चुकी हैं, सड़कों और पुलिया की हालत दयनीय है, स्कूल व स्वास्थ्य भवन खंडहर में बदल चुके हैं और सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। इसके बावजूद सरकार की चुप्पी जनता के साथ अन्याय है। ज्ञापन में रखी गई प्रमुख माँगें है अतिवृष्टि से नष्ट फसलों का उचित मुआवजा और बीमा क्लेम राशि का शीघ्र भुगतान। टूटी पुलिया और खस्ताहाल सड़कों की तत्काल मरम्मत व निर्माण। जर्जर स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य भवनों का पुनर्निर्माण घरों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों की प्रक्रिया पर रोक।खानपुर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को स्थायी करने व 5 माह का बकाया वेतन देने के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करना। पीपलोदी स्कूल हादसे के बच्चों को 1- 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग की विधायक ने चेतावनी दी कि यदि इन माँगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो क्षेत्र की जनता सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी