अनुशासन और नेतृत्व की मिसाल बने स्काउट्स* - डॉ रवींद्र — तीन दिवसीय शिविर में सिखीं नई खूबियाँ”

झालावड 9 अक्टूबर। हिंदुस्तान स्काउट एसोसिएशन के तत्वावधान में सिग्मा स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में कक्षा 6 से 11 तक के 82 स्काउट्स और गाइड्स ने 7 से 9 अक्टूबर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया, जिसमें जिला प्रभारी राहुल शर्मा ने निर्देशन की जिम्मेदारी निभाई। शिविर के दौरान विद्यार्थियों को स्काउट नियम, झंडा फहराना, विभिन्न प्रकार की गांठें बांधना, स्काउट क्लैपिंग, गार्ड ऑफ ऑनर और परेड की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया गया। स्काउट प्रभारी रतन सर के मार्गदर्शन में प्राथमिक उपचार का भी व्यावहारिक अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक डॉ. रवींद्र शर्मा ने कहा कि “स्काउट और गाइड अनुशासन, नेतृत्व और सेवा भाव का प्रतीक हैं।” संयुक्त निदेशक अंकुर शर्मा ने विद्यार्थियों को शैक्षिक और सह-शैक्षिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। शिविर के समापन पर छात्रों में नई ऊर्जा और टीमवर्क की भावना झलकती नजर आई।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी