इंटेक राष्ट्रीय पोस्टर तथा लेख प्रतियोगिता देवांगी गोयल क्षेत्रीय विजेता घोषित

झालावाड़ 10 अक्टूबर (न्यूज़ टाइम्स ) विद्यार्थियों में विरासत के प्रति जागरूकता हेतु इंटेक समय-समय पर कई कार्यक्रम आयोजित करता है। इंटेक के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय के हेक्स प्रभाग के सहयोग से "रंगारंग भारत "पोस्टर एवं लेख राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । प्रतियोगिता में देश भर से 9000 से अधिक कक्षा 7 से 9 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया . अखिल भारतीय स्तर पर 10 राष्ट्रीय विजेता तथा 100 क्षेत्रीय विजेता घोषित किए गए हैं .जिसमें स्थानीय रूपनगर पब्लिक स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा देवांगी गोयल क्षेत्रीय विजेता घोषित की गई है. स्थानीय स्तर पर 8 विद्यालयों के 72 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था . स्थानीय स्तर पर रूपनगर पब्लिक स्कूल की परिधि शर्मा प्रथम तथा सौम्या पाटीदार तृतीय स्थान पर रहीं .वहीं महारानी ब्रज कुंवर कन्या विद्यालय की छात्रा मोनिका द्वितीय स्थान पर रही. रुपनगर पब्लिक स्कूल में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार प्रदान किये गये.इस अवसर पर इंटेक के संयोजक राज्यपाल शर्मा सहसंयोजक भारत भूषण जैन सचिव रामगोपाल वर्मा उपस्थित थे .प्रिंसिपल दीपशिखा अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया एवं आशा व्यक्ति की आगे भी विद्यार्थी इंटेक की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लेंगे तथा जिले का नाम रोशन करेंगे.

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी