*सिग्मा स्कूल में दीपोत्सव की रंगत* शिक्षिकाओं ने सजाई रंगोली की झलक*
झालावाड 16 अक्टूबर
सिग्मा स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में दीपावली उत्सव के अंतर्गत शिक्षिकाओं की रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शिक्षिकाओं ने दीपोत्सव थीम पर आकर्षक रंगोलियाँ बनाकर अपनी सृजनशीलता और टीम भावना का सुंदर प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तुलसी मेम , चंचल मेम, कीर्ती मेम और सुलेखा मेम रहीं। विजेताओं को संस्था सचिव अनिता शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. रवींद्र शर्मा एवं संयुक्त निदेशक अंकुर शर्मा ने विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं दीपोत्सव की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में उल्लास और उत्सव का माहौल छाया रहा। छात्र छात्रायें अपने शिक्षकों के सृजन कौशल को जीवंत देखकर गदगद हो गए।






Comments
Post a Comment