केंद्रीय विद्यालय झालावाड़ में बाल दिवस
स्थानीय पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बाल मेले का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। मेले का उद्घाटन प्रधानाचार्य वेद प्रकाश मीना द्वारा किया गया। मेले का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए खाने-पीने के विविध स्टॉल रहे।प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जो कि आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा |
विद्यार्थियों ने स्वच्छता और स्वदेशी स्वाद को ध्यान में रखते हुए चाट, भेल, समोसा, पकोड़ी, जूस, शरबत, मिठाइयाँ, घर के बने व्यंजन आदि के स्टॉल सजाए। बच्चों ने स्वयं बिक्री, सजावट, दर निर्धारण और ग्राहकों से वार्तालाप का प्रबंधन किया, जिससे उनकी संचार-कौशल, गणना-कौशल और टीमवर्क की क्षमता विकसित होती दिखाई दी।
अभिभावकों एवं शिक्षकों ने भी स्टॉलों पर पहुँचकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया तथा उनकी मेहनत की सराहना की। पूरे मेले में आनंद, उमंग और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश मीना ने बच्चों की रचनात्मकता और जिम्मेदारी निभाने के उत्कृष्ट प्रयासों की प्रशंसा की और मेले का सफल समापन किया गया।


Comments
Post a Comment