सिग्मा स्कूल में प्राची सारथी की भरतनाट्यम प्रस्तुति ने मोहा मन, *रोमांचित हुए विद्यार्थी

झालरापाटन 21 नवंबर । स्पिक मैके के अंतर्गत प्रसिद्ध नृत्यांगना प्राची सारथी ने सिग्मा स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में अपनी मनमोहक भरतनाट्यम प्रस्तुति से बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक भूमि पूजन के साथ हुई, जिसने माहौल में एक अद्भुत दिव्यता और रोमांच भर दिया। प्राची सारथी ने भरतनाट्यम की विविध मुद्राएँ, अंग-संचालन, और भाव-भंगिमाओं को सहज एवं रोचक तरीके से प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को नृत्य की बारीकियाँ सिखाईं। कृष्ण-गोपी के नटखट प्रसंगों को जब उन्होंने नृत्य में पिरोया, तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक डॉ. रवींद्र शर्मा ने नृत्यांगना प्राची सारथी का स्वागत कर उन्हें स्मृति–चिह्न भेंट किया। लगभग चार सौ विद्यार्थियों ने शिक्षकों सहित इस अद्भुत प्रस्तुति का आनंद लिया और भारतीय शास्त्रीय नृत्य की सुंदरता को नज़दीक से अनुभव किया। सिग्मा स्कूल में आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए कला, संस्कृति और भारतीय परंपरा से जुड़ने का अनुपम अवसर बना।ल

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी