उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ में सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह का शुभारम्भ
24 नवम्बर झालरापाटन
कृषि विश्वविद्यालय, कोटा का संघटक महाविद्यालय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ में सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह का शुभारम हुआ इस आयोजन के अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी अधिष्ठाता
डाॅ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अपनी अभिरूचि के अनुसार विभिन्न पाठ्येत्तर एवं खेलकूद गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में सृजनात्मक, कलात्मक, अनुशासनात्मक, मानसिक एवं शारीरिक गुणों का विकास होता है।
सांस्कृतिक सप्ताह के आयोजक डाॅ. अनिल कुमार गुप्ता, सहायक छात्र कल्याण निदेशक ने बताया कि दिनांक 24 से 26 नवम्बर तक चलने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, साहित्यिक, नाटक एवं ललित कला के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे चित्रकारी, रंगोली, कार्टृुनिंग, पोस्टर मेकिंग, कोलाज, वाद-विवाद, मोनो एक्टिंग, मूक अभिनय, एकल एवं सामूहिक गान, सामूहिक नृत्य एवं क्विज़ का आयोजन किया जायेगा। खेल प्रभारी डाॅ. राहुल चोपड़ा ने बताया कि 27 से 29 नवम्बर के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जैसे वाॅलीवाल, कबड्डी, बास्केट बाॅल, बेडमिन्टन, टेबल टेनिस एवं एथेलेटिक्स का आयोजन किया जायेगा। इन प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कृषि विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित होने वाली अन्तः महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा। इन प्रतियोगिताओं मे चयनित विद्यार्थी अगले चरण में अखिल भारतीय स्तर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेगें। सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह के प्रथम दिन ललित कला की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ललित कला प्रतियोगिता की मूल्यांकन समिति में डाॅ. कपिल सिहाग, श्री लादू राम, डाॅ. वन्दना, डाॅ. चारू शेखावत ने विद्यार्थियों की कला का मूल्यांकन किया।

Comments
Post a Comment