उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन

झालरापाटन 26 नवम्बर       कृषि विश्वविद्यालय, कोटा का संघटक महाविद्यालय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ में सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह के प्रथम चरण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन आज हुआ। कार्यक्रम के समापन दिवस पर नृत्य एवं संगीत कलाओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके अन्तर्गत सामूहिक नृत्य, एकल एवं सामूहिक गान जैसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आशुतोष मिश्र ने विद्यार्थियों को समस्त प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा ऐसी कलाओं को दैनिक जीवन में उतारकर स्वयं को राष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शित कर महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। सांस्कृतिक सप्ताह के आयोजक डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, सहायक छात्र कल्याण निदेशक ने बताया कि इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, साहित्यिक, नाटक एवं ललित कला के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे चित्रकारी, रंगोली, कार्टृुनिंग, पोस्टर मेकिंग, कोलाज, वाद-विवाद, मोनो एक्टिंग, मूक अभिनय, सामूहिक नृत्य एवं क्विज़ का आयोजन किया गया है।       इस सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह के द्वितीय चरण में दिनांक 27 से 29 नवम्बर के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जैसे वॉलीवाल, कबड्डी, बास्केट बॉल, बेडमिन्टन, टेबल टेनिस एवं एथेलेटिक्स का आयोजन होगा ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी