सिग्मा कार्निवल में उमड़ी खुशियों की बहार – बच्चों ने फिर जी लिए अपने बचपन के पल”

झालरापाटन, 27 नवम्बर। सिग्मा स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में आज सिग्मा कार्निवल – खुशियों का मेला हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ हरि शंकर शर्मा और पूर्व सहायक निदेशक सुभाष सोनी द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के चेयरमैन पवन शर्मा, सहित जगदीश पोरवाल ,सी ए निखिल तिवारी , मुकेश अग्रवाल एवं आलोक बाकलीवाल , महावीर बांगड़, पदम गुप्ता , प्रवीण पोरवाल उपस्थित रहे। स्काउट विंग द्वारा अतिथियों को प्रभावी गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। मेले में विद्यार्थियों द्वारा खाना-खजाना की आकर्षक स्टॉलें सजाई गईं, जहाँ बच्चों की रचनात्मकता और पाक-कौशल दोनों की छटा बिखरी। मनोरंजक खेलों की स्टॉलों पर अभिभावकों ने अपने बच्चों संग बचपन को दोबारा जीने का आनंद लिया। रोमांच से भरे हॉरर हाउस ने सभी विजिटर्स को रोमांचित किया। इस बार मेले का विशेष आकर्षण हॉर्स राइडिंग भी रहा। बच्चों ने घुड़सवारी का रोमांचक अनुभव लेते हुए अपार खुशी जताई। घोड़े पर बैठकर संतुलन बनाना और मैदान का चक्कर लगाना उनके लिए एक यादगार पल बन गया। लकी ड्रा कार्यक्रम मेले का बड़ा आकर्षण बना, जिसमें साइकिल, सूटकेस, माइक्रोवेव , डिजिटल वॉचेस, इलेक्ट्रिक केटल सहित कई शानदार पुरस्कार वितरित किए गए। किड्स जोन में नन्हे मेहमानों ने जंपिंग जपांग और मिकी माउस के साथ खूब मस्ती की।मोटू पतलू के किरदार पूरे मेले में बच्चों के चहेते बने रहे। विद्यालय निदेशक डॉ. रवींद्र शर्मा ने बताया कि सिग्मा कार्निवल विद्यार्थियों की प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता और संगठन कौशल को निखारने का एक सशक्त मंच है। मेले ने हर उम्र के व्यक्ति को खुशियों से भर दिया और एक अविस्मरणीय वातावरण प्रस्तुत किया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी