नन्हे सपनों की उड़ान — सिग्मा स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस” “उत्साह, उमंग और उड़ान — सिग्मा में बाल दिवस समारोह बना यादगार”

झालरापाटन , 14 नवम्बर सिग्मा स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में आज भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस के रूप में मनाया गया। कक्षा के नन्हे–मुन्ने विद्यार्थियों ने कैच द टेल, फ्रॉग रेस, सैक रेस जैसे मनोरंजक खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरे परिसर में खुशियों की गूँज सुनाई दी। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा हाइड्रोजन गुब्बारों का ए.आई. मॉडल, जिसे आसमान में उड़ते देख बच्चों की उत्सुक निगाहें आश्चर्य से थम-सी गईं। बच्चों ने प्रेमपूर्वक चाचा नेहरू के संस्मरण सुनाए और उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम में संस्था निदेशक डॉ. रवींद्र शर्मा ने चाचा नेहरू के प्रेरणादायी एवं बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। संयुक्त निदेशक अंकुर शर्मा ने बच्चों के प्रति नेहरूजी के स्नेह और उनके बचपन-प्रेम से जुड़े रोचक प्रसंग साझा किए। स्कूल के शिक्षकों ने भी बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। संपूर्ण कार्यक्रम उत्साह, उमंग और मासूमियत से भरपूर रहा, जिसने बाल दिवस को सचमुच यादगार बना दिया। 🎈✨

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी