’विद्यार्थियों और स्टाफ ने एक सुर में गाया ‘वंदे मातरम्’

झालावाड़ 14 नवम्बर ’विद्यार्थियों और स्टाफ ने एक सुर में गाया ‘वंदे मातरम्’ कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के संघटित महाविद्यालय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वीं वर्षगांठ के क्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक तथा अशैक्षणिक कर्मचारियों, एन.सी.सी. केडेटस एवं एन.एस.एस. स्वंयसेवक छात्र छात्राओं ने परिसर में एकत्र होकर राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया। कार्यक्रम ने सभी में देशभक्ति और एकजुटता की भावना को नई ऊर्जा प्रदान की। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. आशुतोष मिश्र ने विद्यार्थियों को बताया कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करते हैं और उन्हें सामूहिक प्रयासों के महत्व से अवगत कराते हैं। महाविद्यालय के डाॅ. सी. के. आर्य, डाॅ. कपिल सिहाग, डाॅ. अनिल कुमार गुप्ता, श्री राजकुमार जोशी ने भी विद्यार्थियों को राष्ट्रहित, अनुशासन और सामाजिक दायित्व जैसे मूल्यों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा राष्ट्रसेवा के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। सामूहिक गायन के दौरान वातावरण में उत्साह समर्पण और गरिमा की अनुभूति देखी गई।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी