अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 20 और 21 दिसम्बर को
झालावाड़ 9 दिसम्बर अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन *20 व 21 दिसंबर 2025 शनिवार एवं रविवार को आयोजित किया जा रहा है इस हेतु आज एक प्रेस कोंफ़र्न्स श्री कृष्णा पैलेस में आयोजित की गई ।अग्रसेन विकास परिषद समिति द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान
झालावाड़ अग्रसेन विकास परिषद समिति के अध्यक्ष रोहित गर्ग संजोयक महेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया की परिचय सम्मेलन से युवक यूवतियों और उनके परिवार जनों को एक आरामदायक माहौल में मिलने जुलने और बातचीत करने का मौका देता है जिससे वह अपने जीवन साथी का चयन आपसी समझ और पसंद के आधार पर कर सकते हैं समय और पैसे की बचत होती है और रिश्ते तय करने में आसानी होती है जो आधुनिक जीवन शैली में पारंपरिक तरीकों से मुश्किल हो सकता है यह एक व्यवस्थित तरीके से अनुकूलता जांचने और सामाजिक दायित्व निभाने का मंच है जिससे सही जीवन साथी चुनना आसान हो जाता है* परिषद के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवन्त सिंघल कार्यक्रम संजोयक डॉ सुरेन्द्र गर्ग ने बताया*परिचय सम्मेलनसे मुख्य लाभ अनुकूल माहौल: लड़के लड़कियों को बिना किसी दबाव के एक दूसरे से सीधे बात करने और जानने का अवसर मिलता है जो पारंपरिक बैठकों में मुश्किल होता हैसमय और धन की बचत:* अलग-अलग गांव या शहरों में जाकर रिश्ते ढूंढने की बजाय एक ही जगह पर कहीं संभावित रिश्तो को देखना संभव हो जाता है इसलिए यात्रा और समय बचता है
परिषद की राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष भावना अग्रवाल महिला जिला अध्यक्ष शशि अग्रवाल, अग्रवाल समाज झालावाड़ की महिला अध्यक्ष रुक्मणि गर्ग ने बताया की ऐसे आयोजन से पारिवारिक जुड़ाव यह परिवारों को आपस में जुड़ने और एक दूसरे को समझने का मौका देता है इससे रिश्ते मजबूत बनते हैं आत्मनिर्भरता: यह युवक यूवतियों को अपना जीवन साथी खुद चुनने की जिम्मेदारी और स्वतंत्रता देता है जिसे भी अधिक संतुष्ट महसूस करते हैं
अग्रवाल समाज झालावाड़ के अध्यक्ष पुख राज जैन एवं परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता ने सम्मेलन से व्यवस्थित मूल्यांकन एक व्यवस्थित तरीके से जीवनसाथी की पसंद नापसंद और मूल्यों का मूल्यांकन किया जा सकता हैसामाजिक दायित्व यह उन परिवारों की मदद करता है जिनके पास उपयुक्त रिश्ते नहीं मिल पा रहे हैं खासकर उन लोगों की जिनकी उम्र बढ़ती जा रही है और समाज को एक नई दिशा देता हैविभिन्न विकल्प एक ही स्थान पर कई योग्य वर वधु उपलब्ध होते हैं जिससे चुनाव करना आसान हो जाता है समान पृष्ठभूमि और रुचियां वाले लोगों से मिलने का अवसर मिलता है जिससे वैवाहिक जीवन में सामन्जस्य की संभावना बढ़ जाती है महेंद्र अग्रवाल संक्षेप में परिचय सम्मेलन आधुनिक समय की आवश्यकता है जो विवाह प्रक्रिया को सरल कुशल और अधिक व्यक्तिगत बनता है इस परिचय सम्मेलन में पूरे देश प्रवेश की न्यूनतम दर रखी गई है एवं स्थान निश्चय किए गए हैं ।


Comments
Post a Comment