अग्रवाल युबक युवती परिचय सम्मेलन 20 और 21 दिसम्बर को झालावाड़ में

झालावाड़ 9 दिसम्बर अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन *20 व 21 दिसंबर 2025 शनिवार एवं रविवार को आयोजित किया जा रहा है इस हेतु आज एक प्रेस कोंफ़र्न्स श्री कृष्णा पैलेस में आयोजित की गई ।अग्रसेन विकास परिषद समिति द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान झालावाड़ अग्रसेन विकास परिषद समिति के अध्यक्ष रोहित गर्ग संजोयक महेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया की परिचय सम्मेलन से युवक यूवतियों और उनके परिवार जनों को एक आरामदायक माहौल में मिलने जुलने और बातचीत करने का मौका देता है जिससे वह अपने जीवन साथी का चयन आपसी समझ और पसंद के आधार पर कर सकते हैं समय और पैसे की बचत होती है और रिश्ते तय करने में आसानी होती है जो आधुनिक जीवन शैली में पारंपरिक तरीकों से मुश्किल हो सकता है यह एक व्यवस्थित तरीके से अनुकूलता जांचने और सामाजिक दायित्व निभाने का मंच है जिससे सही जीवन साथी चुनना आसान हो जाता है* परिषद के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवन्त सिंघल कार्यक्रम संजोयक डॉ सुरेन्द्र गर्ग ने बताया*परिचय सम्मेलनसे मुख्य लाभ अनुकूल माहौल: लड़के लड़कियों को बिना किसी दबाव के एक दूसरे से सीधे बात करने और जानने का अवसर मिलता है जो पारंपरिक बैठकों में मुश्किल होता हैसमय और धन की बचत:* अलग-अलग गांव या शहरों में जाकर रिश्ते ढूंढने की बजाय एक ही जगह पर कहीं संभावित रिश्तो को देखना संभव हो जाता

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

स्काई शॉप झालावाड़ द्वारा वीवो मीट में उत्कृष्ट उपलब्धि वाले डीलर्स को सम्मानित किया गया और वीवो का नया फोन v 60 लॉन्च किया