राज्यस्तरीय कब–बुलबुल शिविर में सिग्मा स्कूल का स्वर्णिम परचम दौसा से लौटी जीत की गूंज, दो पदक और चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से बढ़ा झालावाड़ का मान
झालावाड़
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड के राज्य मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में दौसा में 13 से 17 दिसंबर तक आयोजित पाँच दिवसीय राज्यस्तरीय कब–बुलबुल आवासीय शिविर में सिग्मा स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के स्काउट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य मंच पर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया।
शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अनुशासन, नेतृत्व, सेवा और साहस का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो पदक अपने नाम किए।
➡️ आरम जैन ने शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल हासिल किया।
➡️ ईशांक पाटीदार (कक्षा 9) ने कड़ी प्रतिस्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में झालावाड़ स्काउट टीम ने सामूहिक दक्षता का परिचय देते हुए चैम्पियंस ट्रॉफ़ी अपने नाम की, जिससे पूरे जिले में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई।
विद्यालय के निदेशक डॉ. रवींद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना, राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को सुदृढ़ करते हैं और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं।

Comments
Post a Comment