रक्दान शिविर में केमिस्ट्स ने दिखाया उत्साह

झालावाड़
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर झालावाड़ ज़िला प्रशासन मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें 625 से ज्यादा यूनिट रक्दान किया गया ।. इस आयोजन में जिला केमिस्ट्स एसौसीएशन सिटी केमिस्ट्स एसोसिएशन झालावाड़ समर्थ सेवा संस्थान और एलिट स्पार्टन स्पोर्ट्स क्लब झालावाड़ ने भी उत्साह से भाग लिया और झालावाड़ ज़िला मुख्यालय के अलावा ज़िले के 8 अन्य केंद्रों पर भी 100 से ज्यादा यूनिट रक्तदान किया ।सहायक औषधि नियंत्रक महोदय के निर्देशानुसार झालावाड़ ज़िले में झालावाड़ जिला केमिस्ट्स एसोसिएशन ने पूरे ज़िले में और सिटी केमिस्ट्स एसोसिएशन ने पूरा सहयोग कर 100 यूनिट रक्तदान किया।सहायक औषधि नियंत्रक महोदय उमेश मुखीजा औषधि नियंत्रण अधिकारी सुरेंद्र पारेता, ने भी रक्तदान कर अन्य लोगो को प्रेरित किया । इसी तरह ज़िला केमिस्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष यशवंत सिंहल ने भी अपने साथियो का उत्साह वर्धन किया । केमिस्ट अनूप शौरी ने अपने जन्मदिन पर 50वी बार रक्तदान कर युवाओ को प्रेरित किया ।एलिट स्पार्टन स्पोर्ट्स क्लब झालावाड़ की ओर से प्रशांत चतुर्वेदी, भूपेंद्र सिंह राठौड़, सुरेश प्रजापति, सरफराज अख्तर कुरैशी केमिस्ट और समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी विनय जैन इत्यादि समर्थ सेवा संस्थान की ओर से डॉक्टर राम जी चंद्रवाल, कमला चंद्रवाल, पिंटू त्यागी, डॉक्टर श्रीकिशन, प्रेमचंद, हिमांशु चंद्रवाल, केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से राजीव जैन, पंकज शर्मा, चेतन शर्मा, गजेंद्र सिंह गौड़, परमजीत सिंह डॉ सुरेंद्र जी गर्ग शेखर अग्रवाल चन्द्रप्रकाश सोनी राजू बंजारा राहुल वर्मा ,रोहन वर्मा रामप्रसाद दांगी इत्यादि ने भी सहयोग किया। स्पार्टन सॉकर क्लब की ओर से अमित सत्संगी, उमेश कुमार एवं जुबिन शर्मा ने रक्तदान कर पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान किया ।इसी तरह झालावाड़ ज़िले के अकलेरा डग चोमैला आदि क्षेत्रों के केमिस्ट्स ने भी रक्तदान में अपना सहयोग किया ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

स्काई शॉप झालावाड़ द्वारा वीवो मीट में उत्कृष्ट उपलब्धि वाले डीलर्स को सम्मानित किया गया और वीवो का नया फोन v 60 लॉन्च किया