उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

झालावाड़ उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ में 17 से 30 दिसम्बर तक आयोजित दीक्षारम्भ कार्यक्रम में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन निदेशक छात्र कल्याण, कृषि विश्वविद्यालय कोटा के सहयोग से किया गया। कृषि विश्वविद्यालय, कोटा की कुलसचिव श्रीमति मनीषा तिवारी ने दीक्षारम्भ कार्यक्रम में विद्यार्थियों से मानसिक स्वास्थ्य पर संवाद किया एवं महाविद्यालय में चल रही गतिविधियों का निरिक्षण किया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. आई. बी. मौर्य ने विद्यार्थियों को मानसिक तौर पर मजबूत बनने के लिए प्रेरित किया एवं शिक्षा के साथ-साथ जीवन में योग, ध्यान एवं आध्यात्म से जुड़ने के लिए आग्रह किया। विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में संतुलित जीवनशैली अपनाने, समय प्रबंधन और सामाजिक समन्वय बनाने की सलाह दी। कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के निदेशक छात्र कल्याण, डाॅ. विरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में छात्र कल्याण कार्यालय से संबंधित विभिन्न क्रियाविधियों की जानकारी दी तथा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य पर भी पूर्ण ध्यान देना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है। मुख्य वक्ता मनोवैज्ञानिक मोहित औदिच्य ने मानसिक तनाव, चिन्ता, अवसाद एवं भावनात्मक असंतुलन को समझना, लक्षणों को पहचानना एवं उनसे निपटने के लिए विभिन्न उपाय बताये एवं प्रारंभिक लक्षणों पर ही मित्र या परिवार के साथ साझा करके मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ से सलाह लेने के लिए प्रेरित किया। इनके साथी धीरेन्द्र चैधरी ने दैनिक जीवन में आ रहे विभिन्न समस्याओं को सामान्य प्रश्नों के साथ उजागर किया तथा विद्यार्थियों की मानसिक स्थिति तक पहुँचने की कोशिश की। कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ. अनिल कुमार गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के निदेशक शिक्षा, डाॅ. जितेन्द्र सिंह, दीक्षारम्भ कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. सी. के. आर्य, सह-संयोजक डाॅ. प्रियंका सोलंकी एवं अन्य शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारी भी उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

स्काई शॉप झालावाड़ द्वारा वीवो मीट में उत्कृष्ट उपलब्धि वाले डीलर्स को सम्मानित किया गया और वीवो का नया फोन v 60 लॉन्च किया