उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ में एक दिवसीय हार्टफुलनेस ध्यान एवं एन.सी.सी. भर्ती का आयोजन

झालावड कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ में आयोजित दीक्षारम्भ कार्यक्रम में एक दिवसीय हार्टफुलनेस ध्यान शिविर का आयोजन दिनांक 22.12.2025 को हार्टफुलनेस संस्थान, तेलंगाना के सहयोग से किया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. आई. बी. मौर्य ने विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हार्टफुलनेस संस्था, तेलंगाना और आई.सी.ए.आर. के बीच समझौता ज्ञापन 30 सितम्बर, 2022 को हुआ, जिसके अन्तर्गत संस्था विभिन्न शिविरों के द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक ध्यान के प्रति जागरूकता करवा रही है। तेजी से बदलती हुई जीवनशैली एवं बढ़ते तनाव के बीच हार्टफुलनेस ध्यान लोगों के लिए मानसिक शांति और आंतरिक संतुलन का एक प्रभावी माध्यम है। संस्था के प्रतिनिधि इंजीनियर के. एल. बड़ोदिया जी ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं कर्मचारीगणों को ध्यान करवाया तथा बताया कि हमें प्रतिदिन ध्यान करना चाहिए क्योंकि ध्यान न केवल व्यक्तिगत विकास में सहायक है बल्कि समाज में शांति, सद्भाव और नैतिक मूल्यों को भी मजबूत करता है। आज ही के दिन राष्ट्रीय केडेट कोर की प्रथम वर्ष की 17 पदों के लिए भर्ती रैली आयोजित कि गई। अधिष्ठाता डाॅ. आई. बी. मौर्य ने विद्यार्थियों को एन.सी.सी. में अनुशासन एवं एकता का महत्व बताते हुए अच्छा नागरिक बनने की अपिल की एवं एन.सी.सी की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकरी दी। उन्हांेने भर्ती में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट सुरेश कुमार जाट ने बताया कि 14 राज. बटालियन एन.सी.सी. कोटा से हवलदार ओमप्रकाश एवं के. तुषार के सानिध्य में केडेटस का विभिन्न माध्यम से चयन किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया में डाॅ. रितु राठौर एवं श्री राजकुमार जोशी ने अपना सहयोग दिया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

स्काई शॉप झालावाड़ द्वारा वीवो मीट में उत्कृष्ट उपलब्धि वाले डीलर्स को सम्मानित किया गया और वीवो का नया फोन v 60 लॉन्च किया