वसुन्धरा राजे रोज़ करती हैं रामचरित मानस का पाठ

झालावाड़/बिसलाई/मनोहरथाना।पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि वे प्रतिदिन रामचरित मानस का पाठ करती है।उन्होंने कहा कि यह केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि भगवान राम का जीवन चरित्र है।युवा पीढ़ी रामचरित मानस का पाठ अवश्य करें।इसमें हर समस्या का निराकरण है। श्रीमती राजे झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के बिसलाई गांव में भगवत कथा में बोल रही थी।कथा वाचक पंडित प्रहलाद शर्मा ने उनका सम्मान किया।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि फल की इच्छा रख कर की गई पूजा सार्थक नहीं होती।बिना किसी लालच के भगवान की पूजा करने से फल स्वतः ही मिल जाता है। भगवान सिर्फ पुण्य करने से ही प्रसन्न नहीं होते।भगवान को खुश करने के लिए व्यक्ति को परोपकार भी करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि संसार में सबसे बड़ा धर्म अगर है कोई है तो वह है मानवता।किसी इंसान की पीड़ा दूर करना भी किसी पूजा से कम नहीं है।आपके कर्म से किसी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान यदि आती है तो समझो आपने ईश्वर को प्रसन्न कर लिया। पूर्व सीएम ने कहा सच्चे संतों के दर्शन से भगवान से मिलने की राह आसान होती है।इस अवसर पर सांसद दुष्यंत सिंह,मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया,पूर्व विधायक खानपुर नरेंद्र नागर,प्रदेश उपाध्यक्ष छगन माहुर,जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा व भाजपा नेता दिनेश जैन करावन भी मौजूद थे।इसके बाद वे आरपीएससी के पूर्व चेयरमेन श्याम सुंदर शर्मा के चाचा के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

स्काई शॉप झालावाड़ द्वारा वीवो मीट में उत्कृष्ट उपलब्धि वाले डीलर्स को सम्मानित किया गया और वीवो का नया फोन v 60 लॉन्च किया