झालरापाटन केमिस्ट एसोसिएसन की कार्यशाला सम्पन्न
झालरापाटन सिटी केमिस्ट एसोसिएशन की एक कार्यशाला आज खेड़ापति बालाजी मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई जिसमे नगर के 40 से ज्यादा केमिस्ट ने भाग लिया । कार्यशाला के मुंख्य अतिथि सहायक औषधि नियंत्रक उमेश मुखीजा जी ने सभी केमिस्ट से उचित बिल से खरीद और बिक्री करने के निर्देश दिए और कहा कि रिटेल केमिस्ट्स को अब एंटी बाईओटिक दवाओं को बिना डॉ के चिकित्सक के प्रेस्क्रिप्शन के नही देना है आगामी दिनों में इसकी सेल परचेज भी मांगी जा सकती है । उन्होंने हाल है में सरकार द्वारा किये गए ड्रग एक्ट में परिवर्तन की जानकारी भी दी और बताया कि नए नियमो के अनुसार अब कमर्शियल दुकान में ही ड्रग लाइसेंस दिए जाएंगे और दुकान का किरायानामा अब रजिस्ट्रार द्वारा रजिस्टर्ड ही वैद्य होगा । कार्यशाला को औषधि नियंत्रण अधिकारी सुरेंद्र पारेता ने संबोधित करते हुए केमिस्ट को बिल बनाकर ही औषधि विक्रय करने को कहा और हमेशा उचित और सही बेच नमंबर से ही खरीद और बिक्री करने के निर्देश दिए । कार्यशाला को जिला केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष यशवंत सिंहल ,झालावाड़ सिटी केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव जैन ,झालरापाटन केमिस्ट्स के अध्यक्ष गोविंद गुप्ता सचिव संजय जैन , मीडिया प्रभारी अरशद खान ने भी संबोधित किया । इससे पूर्व सभी अतिथियों को केमिस्ट द्वारा स्वागत अभिन्नन्दन किया गया और मुंख्य अतिथि द्वारा ज़िला केमिस्ट एसोसिएसन के नवीन परिचय पत्र और सदस्यता प्रमाण पत्र केमिस्ट को वितरित किये । झालरापाटन केमिस्ट एसोसिएशन कोशाध्यक्ष ललित राठौर ने सभी का आभार प्रकट किया ।


Comments
Post a Comment