समाज में व्याप्त कुरिति मृत्यु भोज को लेकर गुर्जर समाज के वरिष्ठ लोग लामबंद,

झालावाड गुर्जर समाज में वर्षों से चली आ रही कुरिति मृत्यु भोज को लेकर गुर्जर समाज द्वारा जागरूकता का परिचय देते हुए सीमित कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार किया गया इस क्रम में बकानी क्षेत्र के बड़ाय गांव में सोमवार रात को मीटिंग रखी गई जो देर रात तक चली। जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मीटिंग में खानपुर बकानी विधानसभा क्षेत्र विधायक सुरेश गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही साथ ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर तथा राजस्थान गुर्जर महासभा जिला अध्यक्ष सूरत राम गुर्जर द्वारा मृत्यु भोज बंद कर सीमित कार्यक्रम बाबत पूर जोर समर्थन किया गया तथा अपने स्वयं के एवं अन्य उदाहरण प्रस्तुत कर समाज में जागृति लाई गई। प्रदेश संगठन मंत्री बजरंग गुर्जर ने भी समझाइश बतौर मृत्यु भोज के दुष्परिणाम बताए। पंच पटेलो के बीच निर्णय हुआ कि मृत्यु भोज के तहत मीठे पकवान नहीं बनाए जाएंगे आगंतुक मेहमानों के लिए सब्जी पूड़ी की व्यवस्था की जाएगी उपस्थित सभी जनों द्वारा हाथ उठाकर शपथ लेकर कहा कि कोई भी समाज के निर्णय से बाहर नहीं जाएगा अगर कोई ऐसा करेगा तो सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया जाएगा। जागरूकता के तौर पर समाज के लोगों को यह बताया गया की मृत्यु भोज में अनावश्यक खर्चा नहीं करके यह पैसा बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाए जिससे समाज तरक्की की ओर अग्रसर होगा। इस मीटिंग से प्रेरणा लेकर बड़ाय निवासी पन्नालाल, राजाराम एवं हरिराम, रामेश्वर द्वारा उनके पिताजी के निधन पर आगामी दिनों में अलग-अलग आयोजित होने वाला मृत्यु भोज कार्यक्रम सीमित रखा जाएगा जो समाज में एक मिसाल होगी। इसी क्रम में कांकरिया निवासी श्यामलाल की धर्मपत्नी के निधन पर भी परिवार जनों ने प्रेरित होकर यही निर्णय लिया तथा किराना सामान वापस कर दिया गया। इससे यह मुहिम परवान पर है तथा आगामी दिनों में शत प्रतिशत सफलता हासिल होगी। इस मौके पर अमर सिंह गुर्जर पूर्व सरपंच, मांगीलाल गुर्जर पूर्व सरपंच, बालू सिंह गुर्जर ग्राम विकास अधिकारी, बजरंग गुर्जर जनपद सदस्य, भगवान सिंह गुर्जर सरपंच, कंवरलाल मेंबर, बजेसिंह, छीतरलाल पुर्व सरपंच, कैलाश पटेल, रमेश पोस्टमैन, कालू सिंह जिला अध्यक्ष, बालकिशन अध्यापक, देवकरण सहकारी अध्यक्ष, प्रभु लाल, किशन लाल, मांगीलाल ,सुजान सिंह, सांवरलाल, ओंकार लाल, शांताराम, ईश्वर सिंह, राकेश, गोपाल, रामबाबू आदि सहित से सैकड़ों समाज जन उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

स्काई शॉप झालावाड़ द्वारा वीवो मीट में उत्कृष्ट उपलब्धि वाले डीलर्स को सम्मानित किया गया और वीवो का नया फोन v 60 लॉन्च किया