Posts

गुजर समाज ने कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष का स्वागत किया

Image
राजस्थान गुर्जर महासभा के तत्वाधान में गुरुवार को दोपहर दो बजे झालावाड़ मुख्यालय पर स्थित सुप्रसिद्ध धनवाड़ा देवनारायण मंदिर पर गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर के नेतृत्व में गुर्जर समाज द्वारा कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह गुर्जर का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीरेंद्रसिंह गुर्जर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, विशिष्ट अतिथि शिवराज सिंह गुर्जर पूर्व चेयरमैन कृषि उपजमंडी खानपुर, छगनसिंह गुर्जर प्रदेश संगठन मंत्री, सूरतराम गुर्जर पूर्व जिलाध्यक्ष, घनश्याम गुर्जर एडवोकेट, हीरालाल गुर्जर पोसवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग गुर्जर जिलाध्यक्ष द्वारा की गई। समाज के जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया हे कि गुर्जर समाज के वरिष्ठ लोग कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष को मंदिर के मुख्य द्वार से ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से मंच तक लेकर आए। मंच पर उनका तिलक लगाकर माल्यार्पण कर साफा बंधवा कर समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। मंचासीन अतिथियों का एवं राजस्थान गुर्जर महासभा के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों लक्ष्मण गुर्...

जिला केमिस्ट एसोसिएशन की केमिस्ट दिवस पर आमसभा की बैठक सम्पन्न

Image
केमिस्ट दिवस पर झालावाड़ जिला केमिस्ट एसोसिएशन की कार्यशाला सम्पन्न ,,,,, केमिस्ट दिवस पर ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन की आमसभा की बैठक और केमिस्ट कार्यशाला आज झालावाड़ के एक होटल में सम्पन्न हुई जिसमें ज़िले भर से 150 से अधिक क्रमिस्ट ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता सहायक औषधि नियंत्रक महोदय हरि ओम मेहता ने करते हुए केमिस्ट से सावधानी पूर्वक कार्य करने को कहा और अपनी दुकान के रिनीवल समय पर करवाने और सही बेच न और एक्सपायरी का पूर्ण ध्यान रखने को कहा ,बैठक में विशिष्ट अतिथि ड्रग कंट्रोलर आशा राम मीना ,नरेंद्र राठौर ,डा संदीप केले ,डा शिवकांत शर्मा,सुरेंद्र पारेता ने विभिन्न ड्रग एक्ट की जनकरिया दी और राज्य सरकार की आर जी एच एस योजना के बारे मे जानकारी देते हुए इसमें अधिकाधिक केमिस्ट से आवेदन करने का आह्वान किया ,इस अवसर पर आशाराम जी मीना का कोटा स्थानान्तरन होने पर उन्हें विदाई दी गई तथा डॉ संदीप केले का अभिनन्दन किया गया । डॉ संदीप केले ने अपनी विशेष कविता शैली से सभी उपस्थित केमिस्ट जनों का मन मोह लिया । सभी अतिथियों का साफ़ा पहनाकर श्रीफल और उपहार भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया । इसी अवसर पर ज़ि...

पूरी लाल गुजर पुनः ज़िला,प्रवक्ता

Image
. राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ -:प्रेस विज्ञप्ति:- गुर्जर समाज के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर द्वारा गत दिनों दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मन्नालाल गुर्जर पूर्व प्रधान कोटा सहित संभाग एवं प्रदेश स्तर से पधारे पदाधिकारियों व गुर्जर समाज के हजारों लोगों के बीच लिए गए फैसले अनुसार गुर्जर महासभा की कार्यकारिणी में पूर्व सराहनीय कार्यशैली के मध्य नजर पूरीलाल गुर्जर को पुनः जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया एवं जिले के गुर्जर समाज द्वारा पूर्व जिला प्रवक्ता पर ही पुनः भरोसा जताया गया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर द्वारा बताया गया हे कि इनको पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी में समाज का जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया था जिसका कार्यकाल समाप्त हो गया है अब पुन: अधिकृत नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। पूर्व जिलाध्यक्ष सूरतराम गुर्जर ने कहा हे कि इनके द्वारा समाज में समय-समय पर उत्पन्न हुई गुटबाजी को अपनी कार्यशैली से समाप्त किया जाता रहा है एवं समाज में एकता की मिसाल कायम की गई है। प्रदेश और संभाग स्तरीय समाज के पदाधिकारिय...

झालरा पाटन के राजकीय बालचन्द चिकित्साल का अस्तित्व खतरे में , नगर के राजनेताओं की चुप्पी चिंतनीय

Image
रियासतकालीन राजकीय बालचन्द चिकित्सालय का अस्तित्व खतरे में ,,,,,,,,25 हज़ार से ज्यादा की आबादी की चिकित्सा सेवाएं हो रही प्रभावित ,,,,, झालावाड़ ज़िले के झालरापाटन के राजकीय बालचन्द चिकित्सालय का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है ,पिछले कई दशकों से भी ज्यादा समय से नगर और आसपास के 100 से ज्यादा गावो को चिकित्सा व्यवस्था को संभालने वाले यह अस्पताल अब यहा से चार किमी दूर सुनेल रोड़ पर सेटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत कर शिफ्ट कर दिया गया है । अस्पताल के क्रमोन्नत होने का किसी को दुख नही है लेकिन इसकी दूरी संमस्या बन रही है क्योंकि इतनी दूरी पर ही झालावाड़ मेडिकल कॉलेज हैं जहा इससे बेहतर व्यवस्था है । सेटेलाइट अस्पताल के ट्रांसफर के समय माननीय मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी महोदय झालावाड़ ने यहां एकं प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा पत्रकारों , गणमान्य नागरिको ,राजनीतिक दलों के नेताओ को आश्वस्त किया था कि सेटेलाइट अस्पताल में ट्रांसफर होने के बाद यहा चल रही सारी व्यवस्थाएं ज्यु की ट्यू यानी as it is ही रहेगी जैसे कि एक्सरे मशीन ,सोनोग्राफी ,विभिन्न जांचे, डेंटल चेयर और आधा दर्जन चिकित्सक यही रहकर चि...

बुरहानिया स्कूल में फैंसी ड्रेस आयोजन

Image
न्यू बुरहतिया सेकेन्ड्ररी स्कुल झालरापाटन में फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन न्यू बुरहनिया स्कूल में सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन की सालगिरह के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया।कार्यक्रम की संचालिका मैमुना गुलजार ने बताया कि इस खुशी के मौके पर नर्सरी क्लास से सेकंड क्लास तक के बच्चो ने भाग लिया। इसमे बच्चे कैडबरी,आइसक्रीम,जंक फूड व हेल्थी फ़ूड बने। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरपालिका झालरापाटन की चैयरमैन श्रीमती वर्षा जी जैन ने की। बच्चो की प्रतियोगिताओं मे निर्णायक मण्डल जज श्रीमती वर्षा जी शर्मा एवं श्रीमती प्रीति जी बोहरा ने किया। .मुख्य अतिथि वर्षा जैन ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं लायस क्लब अध्यक्ष प्रीति बोहरा नें बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर लगन से अध्ययन करने एवं खेलकुद व्यायाम व अन्य गतिविधिंयों पर प्रकाश डाला ! वर्षा शर्मा ने बच्चों को जंक फुड से दुर रहकर उचित खानपान एवं व्यायाम करने कि सलाह दी! कार्यक्रम का संचालन सारा एवं फरीदा ने किया। गेस्ट का स्वागत अरवा,सकीना एवं असमा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे स्टाफ एवं स्कूल कमिटी का पूरा सहयोग ...

श्री बजरंग गुर्जर ने देवनारायण मंदिर समिति का कार्यभार संभाला

देवनारायण मंदिर धनवाड़ा समिति का कार्यभार सोंपा:- झालावाड़ मुख्यालय पर स्थित सुप्रसिद्ध धनवाड़ा देवनारायण मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल गुर्जर पोसवाल ने बजरंग गुर्जर जिलाध्यक्ष को ही मंदिर समिति का अध्यक्ष एवं लक्ष्मण गुर्जर नेकाड़ी भरतपुर को उपाध्यक्ष घोषित किए जाने पर आज शुभ मुहूर्त में कार्यभार सौंप दिया गया। पूर्व मंदिर समिति अध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है एवं परिस्थिति को देखते हुए समाज द्वारा दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान यह निर्णय लिया गया था तथा विधायक प्रत्याशी रहे सुरेश गुर्जर पीसीसी सदस्य, प्रदेश उपाध्यक्ष मन्नालाल गुर्जर पूर्व प्रधान कोटा, डॉक्टर बी एल गुर्जर जिलाध्यक्ष कोटा, पवित्र गुर्जर जिलाध्यक्ष बांरा, शंभूसिंह गुर्जर तंवर कोटा, छीतरलाल गुर्जर कसाना बांरा, श्याम गुर्जर खटाना संयोजक, छगनसिंह गुर्जर प्रदेश संगठन मंत्री, सूरतराम गुर्जर पूर्व जिलाध्यक्ष, हीरालाल गुर्जर पोसवाल आदि वरिष्ठ समाज के लोगों ने बजरंग गुर्जर को माल्यार्पण कर नवनियुक्त समिति अध्यक्ष को बधाई दी गई थी। समाज के लोगों द्वारा हीरालाल गुर्जर पोसवाल पूर्व अध्यक्ष मंद...

गुर्जर समाज का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न,धनवाड़ा परिसर स्थित समाज की धर्मशाला का लोकार्पण

Image