पूरी लाल गुजर पुनः ज़िला,प्रवक्ता

. राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ -:प्रेस विज्ञप्ति:- गुर्जर समाज के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर द्वारा गत दिनों दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मन्नालाल गुर्जर पूर्व प्रधान कोटा सहित संभाग एवं प्रदेश स्तर से पधारे पदाधिकारियों व गुर्जर समाज के हजारों लोगों के बीच लिए गए फैसले अनुसार गुर्जर महासभा की कार्यकारिणी में पूर्व सराहनीय कार्यशैली के मध्य नजर पूरीलाल गुर्जर को पुनः जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया एवं जिले के गुर्जर समाज द्वारा पूर्व जिला प्रवक्ता पर ही पुनः भरोसा जताया गया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर द्वारा बताया गया हे कि इनको पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी में समाज का जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया था जिसका कार्यकाल समाप्त हो गया है अब पुन: अधिकृत नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। पूर्व जिलाध्यक्ष सूरतराम गुर्जर ने कहा हे कि इनके द्वारा समाज में समय-समय पर उत्पन्न हुई गुटबाजी को अपनी कार्यशैली से समाप्त किया जाता रहा है एवं समाज में एकता की मिसाल कायम की गई है। प्रदेश और संभाग स्तरीय समाज के पदाधिकारियों का कहना हे कि जिला प्रवक्ता, न्यायिक विभाग से एवं न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेश सदस्य होने के नाते प्रदेश स्तर पर संपूर्ण राजस्थान के न्यायिक कर्मचारियों की समस्याओं को भी देखते हैं जिससे राज्य सरकार द्वारा बनाए हुए समाज हित के नियमों की भी अच्छी जानकारी रखते हैं जिसका नियमानुसार लाभ भी जिले के गुर्जर समाज को मिलता रहता है। इसके अलावा राजनीतिक एवं प्रशासनिक उच्च स्तर पर भी पहुंच रखते हैं जिससे नियमानुसार जागरूक रहकर समय-समय पर समाज हित की बात वहां तक पहुंचाते हैं। इनके द्वारा समय-समय पर समाज में जागरूकता हेतु उचित वक्तव्य जारी किए जाते रहते हैं, जिससे समाज में जागरूकता को गति मिल रही है साथ ही गुर्जर समाज की ओर से आम जनहित के भी कई कार्य किए जाते रहते हैं जिससे समाज को गर्व है। समाज हित एवं आम जन हित के कार्य हेतु हर वक्त तैयार रहना एवं यथासंभव प्रत्येक जन की मदद करना इनकी प्राथमिकता रहती है। हाल ही में आमजन हेतु विकट परिस्थितियों में प्रत्येक ग्रुप का हर वक्त रक्तदान का कार्य करवाया जा रहा है। 10वीं 12वीं बोर्ड एग्जाम 2020 मैं प्रियदर्शिनी पुरस्कार हेतु समाज की एवं अन्य सभी वर्ग की बालिकाओं को कई दिनों से लंबित नगद राशि एवं स्कूटी वितरण हेतु सराहनीय प्रयास किए गए है। एसबीसी प्रमाण पत्र के अभाव में राजकीय विद्यालयों में समाज के छात्रों को आ रही समस्या के तहत ओबीसी प्रमाण पत्र ही एसबीसी प्रमाण पत्र हेतु मान्य के नियम प्रेषित कर छात्रों का प्रवेश करवाया गया है। इसी तरह के कई कार्य इनके प्रयास से जारी रहते हैं। अतः जिले के गुर्जर समाज ने पुनः इन पर ही भरोसा जताया है एवं समाज हित के कार्यों को सुचारू गति देने के क्रम में नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है। शेष कार्यकारिणी की भी अतिशीघ्र घोषणा की जाएगी। इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर विधानसभा प्रत्याशी रहे सुरेश गुर्जर पीसीसी सदस्य, वीरेंद्रसिंह गुर्जर कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष वृद्धिचंद गुर्जर पूर्व पुलिस उपाधीक्षक, छगनसिंह गुर्जर प्रदेश संगठन मंत्री, संयोजक श्याम गुर्जर खटाणा, व्याख्याता जोधराज गुर्जर संभागीय महामंत्री, पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम गुर्जर राष्ट्रीय सचिव, घनश्याम गुर्जर एडवोकेट, डॉ. फुलसिंह गुर्जर प्राचार्य पीजी कॉलेज, दिव्यासिंह गुर्जर पूर्व छात्रासंघ अध्यक्षा, पुष्पेंद्रसिंह गुर्जर रावत, एसएन गुर्जर बन्कट गुर्जर नवल गुर्जर मनोहरथाना, सतवीर गुर्जर हेड, रामहेतार गुर्जर राजकीय अधिवक्ता, राहुल गुर्जर महासचिव छात्र संगठन, दुर्गालाल गुर्जर जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महासभा, कमलदेव गुर्जर अध्यक्ष बालाजी मानव सेवा समिति, निर्मल कुमार गोचर सहायक विकास अधिकारी, जितेंद्र गुर्जर फागणा, भोजराज गुर्जर पुलिस उपनिरीक्षक, मदन गुर्जर हेड, रामगोपाल गुर्जर वरिष्ठ अध्यापक, सुजान गुर्जर एडवोकेट, बनेसिंह गुर्जर अध्यापक, श्यामसुंदर गुर्जर अध्यापक, राधेश्याम गुर्जर अध्यक्ष किसान मोर्चा, कमलेश गुर्जर अध्यापक, नानूराम गुर्जर अध्यक्ष असंगठित कामगार असनावर, दिलीप गुर्जर सीनियर असिस्टेंट शिक्षा विभाग, दुर्गेश गुर्जर बाट माप तोल अधिकारी, धर्मराज गुर्जर एडवोकेट, कुलदीप गुर्जर एडवोकेट, रमेश गुर्जर वाहन चालक एसडीएम, राजेंद्र गुर्जर हेड, बजरंग गुर्जर अध्यापक, राकेश गुर्जर सदस्य मंदिर विकास समिति, नंदकिशोर गुर्जर कृषि पर्यवेक्षक, अर्जुन चांदना बैरागढ़, बालमुकुंद (बादशाह) गुर्जर गुवाड़ी, रजत गुर्जर पटवारी सहित संपूर्ण गुर्जर समाज द्वारा बधाई देकर खुशी जाहिर की गई।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी