Posts

राज्य पुरस्कार (स्काउट) परीक्षण शिविर का भव्य समापन समारोह संपन्न

Image
झालावाड़, 28 जुलाई 2025। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय झालावाड़ में दिनांक 24 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक आयोजित राज्य पुरस्कार (स्काउट) परीक्षण शिविर का समापन समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह शिविर केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं भारत स्काउट एवं गाइड, राजस्थान राज्य के निर्देशन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में नासिर ख़ान सहायक स्काउट आयोजन आयुक्त क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर थे |उन्होंने प्रतिभागी स्काउट्स को सेवा, समर्पण और अनुशासन की भावना को जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया तथा स्काउटिंग को राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम बताया। शिविर का संचालन शिविर संचालक श्री बी. पी. सिंह (भारत स्काउट एवं गाइड, देहरादून मंडल) के कुशल नेतृत्व में हुआ। मुख्य प्रशिक्षक श्री रामनिवास माली (अहमदाबाद मंडल), परीक्षकगण श्री संजय कुमार एवं श्री गिरिराज प्रसाद मीणा तथा क्वार्टर मास्टर श्री हितेश कुमार शर्मा ने शिविर संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय के प्राचार्य श्री वेद प्रकाश मीना ने जानकारी दी कि इस शिविर में जयपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले 65 ...

सावनी तीज महोत्सब

Image
महोत्सबव जयपुर। जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में स्थित मोजिका लक्ष्मी विहार सोसायटी में महिला मंडल की ओर से सावणी तीज महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम संयोजक मोनिका सिंह, सीमा शर्मा, ज्योति शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर नृत्य किए व विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। नीबू चम्मच दौड में प्रथम किरण राठौड ने व कुर्सी दौड में प्रथम स्थान पूनम शर्मा ने प्राप्त किया। रैम्पॉक में प्रथम मीना भारद्वाज व द्वितीय दीक्षा शर्मा रही। संचालन माधवी शर्मा ने किया व विजेताओं को मोजिका लक्ष्मी विहार सोसायटी की उपाध्यक्ष सीमा शर्मा ने पुरस्कार वितरण किए।

गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा पिपलोदी गांव के स्कूली बच्चों की याद में अरदास की गई

Image
416" src="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgxpVJQXDCTBJqa6SokNMSeFazAedUCOXpsMQ0KE39LPHHH6pyHgWxrvNXpSBA98V9qKpX9X7Tfx1wmvVhDAo_HYa0LjqlyRzjKymaqhVuPWdYWAAtElKgorA2qJyhp3h0FC2fHnGNJVbuApqSGdlleurG92IBzXEHB6ih9GgRRa2Lm4scU6-TMgtYqsAg/s320/1000317394.jpg"/> *पीपलोदी गांव जिला झालावाड़ के स्कूल में हुए हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की आत्मा की शांति एवं घायल हुए बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की अरदास* गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार झालरापाटन में सुबह अमृतवेले से पाठ कीर्तन किए गए उपरांत *पीपलोदी गांव जिला झालावाड़ के स्कूल में हुए हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की आत्मा की शांति एवं घायल हुए बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की हजूरी में अरदास* की गई।

उपेक्षित धरोहरो के सरंक्षण के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन

Image
27 जुलाई सेव ऑवर हेरिटेज फाउंडेशन के झालावाड़ संयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि .... । राजस्थान की पारंपरिक छतरियों, बावड़ियों, देवलियों और अन्य ऐतिहासिक स्मारकों को राजस्व रिकॉर्ड में विधिवत दर्ज कर कानूनी संरक्षण देने की मांग को लेकर सेव ऑवर हेरिटेज फाउंडेशन की ओर से उठाए गए प्रस्ताव को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। फाउंडेशन की इस मांग को लेकर 21 जुलाई को संस्था के चेयरमैन अरिहंत सिंह चरड़ास ने मंत्री शेखावत को पत्र भेजा था। इससे पूर्व 22 जून को हुई एक ऑनलाइन बैठक में संगठन के संयोजक हुकम सिंह पड़ासला ने यह मुद्दा मंत्री के समक्ष रखा था, जिस पर मंत्री शेखावत ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का सुझाव दिया था। फाउंडेशन ने अपने पत्र में बताया कि संवत 2012 (वर्ष 1955) के भूमि सेटलमेंट में राजस्थान के विभिन्न जिलों में स्थित अनेक धरोहरें—जैसे छतरियां, बावड़ियां, देवलियां आदि—सामान्य खातेदारी भूमि के अंतर्गत दर्ज हो गईं, जिससे उनके संरक्षण में व्यावधान उत्पन्न हो गया है। कान...

पूर्व मुख्यमंत्री ने झालावड के पिप्लादि गांव में स्कूल हादसे के परिजनों से मुलाकात की

Image
झालावाड़।पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे बाल मृतकों के परिजनों से मिलकर भावुक हो गई और भरी आँखों से बोली मैं आप लोगों का दर्द महसूस कर सकती हूँ,क्योकि मैं भी एक माँ हूँ।मैं समझ सकती हूँ कि एक माँ अपनी संतान को कैसे पालपोस कर बड़ा करती है।उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा दर्द है,जिसकी कोई सीमा नहीं है।माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के सपने देखते हैं कि मेरा बच्चा बड़ा हो कर ये बनेगा-वो बनेगा।यह हादसा उन सपनों का अंत है।जो माता-पिता और उन बच्चों ने देखे थे। झालावाड़ जिले के पीपलोदी स्थित सरकारी स्कूल में 7 बच्चों की मौत से आहत परिवारों को सांत्वना देते हुए पीपलोदी व चाँदपुरा भीलान में उन्होंने भरे मन से कहा कि यह ऐसी घटना है जिसने मुझे अंदर तक हिला दिया।भाई-बहन कान्हा और मीना की असामयिक मौत से आहत परिवार की चीखें सुनकर श्रीमती राजे अपने आंसू नहीं रोक पाई।इस परिवार में दो बच्चे थे,दोनों इस हादसे में चल बसे।परिजनों ने कहा घर के चिराग ही बुझ गए।अब हम जी कर क्या करेंगे ? यह सुन पूर्व सीएम ने कहा-दुख की इस घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।उनके साथ सा...

लिमिटेड कंपनी के कार्यालय का शुभारंभ

झालावाड़ में मार्कवेरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय का शुभारंभ सनसिटी शांति कुंज कॉलोनी में किया गया। विभिन्न गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति में कंपनी कार्यालय का विधिवत गणपति ,सरस्वती तथा लक्ष्मी जी का पूजन कर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर झालरापाटन व झालावाड़ से मनोरमा शर्मा ,वंदना शर्मा, नीलू शर्मा तथा वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम आचार्य , भगवती प्रसाद शर्मा,प्रकाश चंद शर्मा, मोहनलाल शर्मा प्रतापगढ़ से श्री सिद्धेश्वर जोशी ,लीना जोशी,गार्गी जोशी तथा परिवार के अन्य सदस्य मीडिया कर्मी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर श्री आयुष शर्मा ने बताया कि यह कंपनी डिजिटल एडवरटाइजिंग तथा मार्केटिंग का कार्य करेगी जिसमें आने वाले समय में स्थानीय 15 से 20 लोगों को रोजगार दिया जाएगा तथा ऑनलाइन विभिन्न शहरों में कंपनी के अलग-अलग प्रतिनिधि कार्य करेंगे कंपनी में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार के रोजगार के अवसर लोगों को उपलब्ध हो पाएंगे कंपनी के कार्यों में डायरेक्टर ने बताया कि यह कंपनी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एडवरटाइजिंग का कार्य करेगी जिसमें सोशल मीडिया इंस्टा फेसबुक युटुब थ्रेड क्रोम...

हाइकोर्ट के सम्मान में, न्यायिक कर्मचारी मैदान में, सोमवार से न्यायिक कर्मचारी सामुहिक अवकाश पर, अदालतों में होगा कामकाज ठप-

Image
18 जुलाई राजस्थान की अधिनस्थ अदालतों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीयों के पुनर्गठन मामले को लेकर राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी एवं प्रदेश कार्यकारिणी के आहृवान पर प्रदेश के सभी जिलों के साथ झालावाड़ न्याय क्षेत्र की सभी अदालतों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी भी सोमवार से अनिश्चितकालीन सामुहिक अवकाश पर चले जाएंगे। यह निर्णय जिलाध्यक्ष शैलेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मीटिंग आयोजित कर कई कर्मचारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से लिया गया साथ ही अन्य तालुका स्तर पर दूर दराज पर स्थित अदालतों के कर्मचारियों से जरिए विडियो कान्फ्रेंस राय ली गई।             न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेश मिडिया प्रभारी पूरी लाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में अधिनस्थ न्यायालयों के न्यायिक कर्मचारियों का पुनर्गठन मामला कई वर्षों से राज्य सरकार के यहां लंबित है यह पुनर्गठन राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 25-05-2022 व 04-10-2022 के परिप्रेक्ष्य में किया जाना है जिस बाबत माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रस्ताव बनाकर तथा फुल बैच...