Posts

Showing posts from January, 2021

112 साल बाद लोटी ज़िले की विरासत

112 साल बाद लोटी धरोहरें झालावाड़ वासियो में खुशी की लहर झालावाड़ वासियो के लिए आज का दिन सुखद अहसास का दिन है अजमेर संग्रहालय से आने वाली प्राचीन मूर्तियों आज झालावाड़ संग्राहलय में पहुच गई ये वो 9 बेशकीमती मूर्तियां है जो 112 साल बाद झालावाड़ लौटी झालावाड़ वासियो में खुशी की लहर है झालावाड़ में आज शिव-पार्वती, योग नारायण विष्ण, तोरणद्वार मूर्ति, वराह अवतार, विष्णु तोरण, नायक नायिका, देवीय स्तंभ, जैन मूर्ति शीर्ष और सिरगल खंड की मूर्ति आज झालावाड़ पहुची इसको लेकर जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने भी पहल की थी अब यह सभी मूर्तियां झालावाड़ संग्रहालय की शोभा बढ़ाएगी इसको लाने के लिए पहले पूरा खाका तैयार किया गया था 112 साल पहले 1908 में झालावाड़ से मूर्तियां अजमेर गई थी उस ई समय झालावाड़ में संग्रहालय नहीं था। तब अजमेर में ही संग्रहालय था, इसलिए यहां की मूर्तियां अजमेर भेजी थीं।अब फिर 1915 में झालावाड़ में संग्रहालय बन गया था फिर भी संग्रहालय में अजमेर से मूर्तियां झालावाड़ नही भेजी गई अब 2021 में अजमेर से मूर्तियों को झालावाड पहुची है .

झालावाड़ में 16 जनवरी से कोविड वेक्सीन की होगी शुरुआत हेल्थ वर्कर्स को लगेगी पहले

झालावाड़ 12 जनवरी। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी को हैल्थ केयर वकर्स को लगने वाली वैक्सीन की तैयारियों संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि 16 जनवरी से हैल्थ केयर वकर्स को लगने वाली वैक्सीन के प्रारम्भिक चरण को सफल बनाने के लिए उपखण्ड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में बुधवार 13 जनवरी को झालरापाटन, बकानी, भवानीमण्डी, डग, खानपुर तथा अकलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्थित सेशन साइट्स पर प्रातः 10 से 12 बजे के मध्य ड्राय रन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को इन 6 साइट्स के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनवाड़ा में प्रथम चरण के अन्तर्गत वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे।