गुजर समाज ने कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष का स्वागत किया
राजस्थान गुर्जर महासभा के तत्वाधान में गुरुवार को दोपहर दो बजे झालावाड़ मुख्यालय पर स्थित सुप्रसिद्ध धनवाड़ा देवनारायण मंदिर पर गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर के नेतृत्व में गुर्जर समाज द्वारा कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह गुर्जर का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीरेंद्रसिंह गुर्जर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, विशिष्ट अतिथि शिवराज सिंह गुर्जर पूर्व चेयरमैन कृषि उपजमंडी खानपुर, छगनसिंह गुर्जर प्रदेश संगठन मंत्री, सूरतराम गुर्जर पूर्व जिलाध्यक्ष, घनश्याम गुर्जर एडवोकेट, हीरालाल गुर्जर पोसवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग गुर्जर जिलाध्यक्ष द्वारा की गई। समाज के जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया हे कि गुर्जर समाज के वरिष्ठ लोग कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष को मंदिर के मुख्य द्वार से ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से मंच तक लेकर आए। मंच पर उनका तिलक लगाकर माल्यार्पण कर साफा बंधवा कर समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। मंचासीन अतिथियों का एवं राजस्थान गुर्जर महासभा के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों लक्ष्मण गुर्...