Posts

Showing posts from December, 2021

गुजर समाज ने कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष का स्वागत किया

Image
राजस्थान गुर्जर महासभा के तत्वाधान में गुरुवार को दोपहर दो बजे झालावाड़ मुख्यालय पर स्थित सुप्रसिद्ध धनवाड़ा देवनारायण मंदिर पर गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर के नेतृत्व में गुर्जर समाज द्वारा कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह गुर्जर का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीरेंद्रसिंह गुर्जर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, विशिष्ट अतिथि शिवराज सिंह गुर्जर पूर्व चेयरमैन कृषि उपजमंडी खानपुर, छगनसिंह गुर्जर प्रदेश संगठन मंत्री, सूरतराम गुर्जर पूर्व जिलाध्यक्ष, घनश्याम गुर्जर एडवोकेट, हीरालाल गुर्जर पोसवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग गुर्जर जिलाध्यक्ष द्वारा की गई। समाज के जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया हे कि गुर्जर समाज के वरिष्ठ लोग कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष को मंदिर के मुख्य द्वार से ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से मंच तक लेकर आए। मंच पर उनका तिलक लगाकर माल्यार्पण कर साफा बंधवा कर समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। मंचासीन अतिथियों का एवं राजस्थान गुर्जर महासभा के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों लक्ष्मण गुर्...

जिला केमिस्ट एसोसिएशन की केमिस्ट दिवस पर आमसभा की बैठक सम्पन्न

Image
केमिस्ट दिवस पर झालावाड़ जिला केमिस्ट एसोसिएशन की कार्यशाला सम्पन्न ,,,,, केमिस्ट दिवस पर ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन की आमसभा की बैठक और केमिस्ट कार्यशाला आज झालावाड़ के एक होटल में सम्पन्न हुई जिसमें ज़िले भर से 150 से अधिक क्रमिस्ट ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता सहायक औषधि नियंत्रक महोदय हरि ओम मेहता ने करते हुए केमिस्ट से सावधानी पूर्वक कार्य करने को कहा और अपनी दुकान के रिनीवल समय पर करवाने और सही बेच न और एक्सपायरी का पूर्ण ध्यान रखने को कहा ,बैठक में विशिष्ट अतिथि ड्रग कंट्रोलर आशा राम मीना ,नरेंद्र राठौर ,डा संदीप केले ,डा शिवकांत शर्मा,सुरेंद्र पारेता ने विभिन्न ड्रग एक्ट की जनकरिया दी और राज्य सरकार की आर जी एच एस योजना के बारे मे जानकारी देते हुए इसमें अधिकाधिक केमिस्ट से आवेदन करने का आह्वान किया ,इस अवसर पर आशाराम जी मीना का कोटा स्थानान्तरन होने पर उन्हें विदाई दी गई तथा डॉ संदीप केले का अभिनन्दन किया गया । डॉ संदीप केले ने अपनी विशेष कविता शैली से सभी उपस्थित केमिस्ट जनों का मन मोह लिया । सभी अतिथियों का साफ़ा पहनाकर श्रीफल और उपहार भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया । इसी अवसर पर ज़ि...

पूरी लाल गुजर पुनः ज़िला,प्रवक्ता

Image
. राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ -:प्रेस विज्ञप्ति:- गुर्जर समाज के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर द्वारा गत दिनों दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मन्नालाल गुर्जर पूर्व प्रधान कोटा सहित संभाग एवं प्रदेश स्तर से पधारे पदाधिकारियों व गुर्जर समाज के हजारों लोगों के बीच लिए गए फैसले अनुसार गुर्जर महासभा की कार्यकारिणी में पूर्व सराहनीय कार्यशैली के मध्य नजर पूरीलाल गुर्जर को पुनः जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया एवं जिले के गुर्जर समाज द्वारा पूर्व जिला प्रवक्ता पर ही पुनः भरोसा जताया गया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर द्वारा बताया गया हे कि इनको पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी में समाज का जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया था जिसका कार्यकाल समाप्त हो गया है अब पुन: अधिकृत नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। पूर्व जिलाध्यक्ष सूरतराम गुर्जर ने कहा हे कि इनके द्वारा समाज में समय-समय पर उत्पन्न हुई गुटबाजी को अपनी कार्यशैली से समाप्त किया जाता रहा है एवं समाज में एकता की मिसाल कायम की गई है। प्रदेश और संभाग स्तरीय समाज के पदाधिकारिय...